FeaturedNational NewsUttarakhand News

स्मैक के तस्कर पुलिस ने किए गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

बसन्त बिहार देहरादून*

 

*18.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

 

थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत स्थित ऋषिविहार कालोनी में बस स्टैण्ड के पास स्थित पार्क में बाहरी लोगो की आवाजाही व नशा करने सम्बन्धी शिकायते पुलिस को प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र में गश्त व चैकिंग की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 17/02/18 की प्रातः ऋषिविहार बस स्टैण्ड के पास स्थित पार्क से तीन अभियुक्तों (1 ) मुन्तजीर ( 2 ) गिरीश मोहनपाल व ( 3 ) जावेद को 18.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये युवकों मुन्तजीर के कब्जे से 07 ग्राम , गिरीश मोहनपाल के कब्जे से 06 ग्राम तथा जावेद के कब्जे से 5.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है । अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि ये तीनो राजमिस्त्री का कार्य करते है तथा कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में स्मैक बेचने का काम करने लगे। गिरीश मोहन पाल वर्ष 2014 में भी पटेलनगर थाने से स्मैक के धंधे में जेल जा चुका है। अभियुक्तों ने स्मैक सप्लाई के बारे में बताया कि ये लोग फतेहगंज , बरेली से खान नाम व्यक्ति से स्मैक 1500 रू0 प्रतिग्राम की दर से खरीद कर उसे देहरादून में 2500 / – से 3000 / – रूपये प्रतिग्राम की दर पर नशे के आदी मजदूरों , छात्रों को बेचते है। आज भी ये लोग पार्क में स्मैक बेचने की फिराक में बैठे थे। उक्त स्मैक की सप्लाई करने वाले फतेहगंज निवासी खान नामक व्यक्ति के सम्बन्ध में अधिक जानकारी की जा रही है , जिसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। स्मैक सप्लाई के अन्य अन्तर्राज्यीय सम्बन्धों की भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ नारकोटिक ब्यूरो व अभिसूचना इकाई द्वारा भी की जा रही है। अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 34/18, मु0अ0सं0 35/18 मु0अ0सं0 36/18 धारा 8/ 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगो द्वारा काफी प्रशंसा व सरहाना की गई है ।

 

*अभियुक्तों का नाम व पता – -*

 

मुन्तजीर ( 20 वर्ष ) पुत्र स्व0 मुन्ना खान निवासी हज्जन कालोनी , मेहूंवाला माफी , थाना पटेलनगर , देहरादून ।

2 . गिरीश मोहनपाल ( 32 वर्ष ) पुत्र रमेश पाल निवासी पाल मौहल्ला गैस एजेंसी रोड , अना हजारे चौक , थाना पटेलनगर , देहरादून ।

3 – जावेद ( 21 वर्ष ) पुत्र इकबाल निवासी हरिजन कालोनी के पीछे वन विहार , थाना पटेलनगर , देहरादून ।

 

*बरामद माल -* 18.5 ग्राम अवैध स्मैक ( अनुमानित कीमत 54000 / – रूपये लगभग ) ।

 

अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत कई अधिक है ।

 

*पुलिस टीम :-*

 

1 – श्री संजय मिश्रा, थानाध्यक्ष बसंत विहार , देहरादून ।

2 – श्री सुनील पंवार, चौकी प्रभारी इन्दिरानगर, थाना बसन्त विहार , देहरादून

3- का0 1152 नरेन्द्र कुमार

4 – का0 1717 शंकर सिंह

5 – का0 1422 संजीव कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button