FeaturedUttarakhand News

स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक प्रतियोगिता की ओवर ऑल ट्राफी सेंट क्लेयर्स ने कब्जाई।

स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक प्रतियोगिता की ओवर ऑल ट्राफी सेंट क्लेयर्स ने कब्जाई।

मसूरी। स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद के सहयोग से मसूरी स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के हिंदी व अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया व बहुत सुंदर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस मौके पर आयोजित देशभक्ति सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने ओवर ऑल ट्राफी कब्जाई, जबकि दूसरे स्थान पर मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व तीसरे स्थान पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज रहा।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित देश भक्ति सांस्कृतिक प्रतियोगिता, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व ओपन वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के बच्चों ने बहुत ही मनमोहन व देश भक्ति के गीतों व नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की वीर भड़ माधों सिंह भंडारी की नृत्य नाटिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व सेंट क्लेयर्स स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम रहे जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलड़ी व तीसरे स्थान पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर रहा। जूनियर वर्ग में सेंट क्लेयर्स स्कूल पहले महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु ंविद्यामंदिर दूसरे व मसूरी गर्ल्स तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज पहले, महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज दूसरे व सेंट क्लेयर्स तीसरे स्थान पर रहा। वहीं ओपन वर्ग में क्षितिज प्रकाश पहले, तनिषा दूसरे व अमन राणा तथा आसना अर्पिता तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए व कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रकमों में बच्चों ने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया इसके लिए बच्चों सहित उनके अध्यापक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस प्रतियोगिता और भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर पालिका सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार, जसोदा शर्मा, सरिता पंवार, पालिका ईओ यूडी तिवाड़ी, राजश्री रावत, शूरवीर भंडारी, पूरण जुयाल, सहित मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, सौरभ सोनकर, रूपचंद गुरूजी, अनुज तायल, रफीक अहमद, सपना शर्मा, अभिलाष, सुरेश गोयल, बीएस नेगी, साहिल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button