FeaturedUttarakhand News

हत्या में सम्मिलित अभियुक्त पुलिस ने तमंचा सहित किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी में मैगजीन के रिपोर्टर अजय दत्ता व विजय रावत देहरादून उत्तराखंड

थाना रायपुर*

*( हत्या में सम्मिलित अभियुक्त मय घटना में प्रयुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार )*

दिनांक 18-09-18 को अज्ञात 03 अभियुक्त गणों द्वारा बालावाला में बालाजी ट्रेडर्स के पीछे ईंट व बजरी सप्लायर आदेश बालियान पुत्र स्व0 श्री गोपीचन्द बालियान निवासी बी-03 स्काईलाईन अपार्टमेन्ट राजेश्वरी नगर सहस्त्रधारा रोड देहरादून की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-/251/18 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 संजय मिश्रा के सुपुर्द की गयी।उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक क्राईम एवम पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला के निर्देशन मे तीन टीमों का गठन किया गया एवम अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवम घटना के अनावरण हेतु दो पुलिस टीमों को मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत एवम नई दिल्ली क्षेत्रों में रवाना किया गया। एक टीम द्वारा घटनास्थल एवम आस-पास के सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन किया एवम आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मुखविरों से बात की गयी सभी टीमों का उच्चाधिकारीगणों द्वारा लगातार मार्गदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में कल दिनांक 22-09-18 को टीमों की संकलित सूचना के आधार पर कि एक शूटर ऋषिकेश क्षेत्र में हो सकता है। तुरन्त एक टीम ऋषिकेश क्षेत्र में रवाना हुई और आई0डी0पी0एल0 रोड ऋषिकेश से घटना में सम्मिलित शूटर अमित तोमर पुत्र अजय तोमर निवासी विराल थाना रमाला जिला बागपत उ0प्र0 गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त द्वारा घटना के दिन प्रयुक्त एक तमन्चा 315 बोर मय खोखा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जिसने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन उसके साथी सचिन, अनुज ने आदेश बालियान पर गोली चलायी थी और उसके अन्य साथी अजीत एवं रोहित तोमर द्वारा उनकी सहायता की गयी थी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व उत्तर प्रदेश के किसी अन्य गैंग से सम्बन्ध होने के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही हैं। शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी। अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि सचित तोमर और आदेश बालियान के बीच में पैसों के लेने-देने का विवाद था। जिसमें आदेश बालियान का कहना था कि मैने जो खनन समाग्री सचिन तोमर व उसके भाई को सप्लाई की है, उसके एवज में सचिन द्वारा मुझे 1.50 लाख रूपये भुगतान किया जाना था। जिसके न देने पर आदेश बालियान द्वारा सचिन तोमर का ट्रैक्ट्रर लाकर अपने यहाँ खडा कर दिया गया था और कहा कि 1.50 लाख भुगतान करने पर ही ट्रैक्टर को वापस किया जायेगा। इस बारे में सचिन तोमर के भाई सुमोद तोमर उर्फ फौजी के साथ आपसी बातचीत हुयी। जिसमें 1.20 लाख रूपये देने पर आपसी सहमति बनी थी लेकिन सचिन तोंमर का कहना था कि हम एक पैसा नही देंगे चाहे मुझे इसके लिये आदेश बालियान की हत्या करनी पडे। जिसमें सचिन तोमर द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्रैक्टर वापस न मिलने पर आदेश बालियान की हत्या कर दी गयी।

*अभियुक्त का नामः-*

अमित तोमर पुत्र अजय तोमर निवासी विराल थाना रमाला जिला बागपत उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष।

*बरामदगी मालः-*

एक अदद तमन्चा 315 बोर मय कारतूस

*आपराधिक इतिहास–*

1- मु0अ0स0 251/18 धारा 302/112/120बी IPC थाना रायपुर
2- मु0अ0स0 256/18 धारा 25 A. ACT थाना रायपुर

*पुलिस टीमः-*

*थाना रायपुर:-*

1- प्रभारी निरीक्षक, श्री हेमेन्द्र सिहं नेगी
2- व0उ0नि0 संजय मिश्रा
3- उ0नि0 संदीप कुमार
4- उ0नि0 अनिरुद्ध कोठियाल
5- कानि0 विजय कुमार
6- कानि0 महेश उनियाल

*थाना राजपुर :-*

श्री अरविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष राजपुर,
2- का0 राजेन्द्र प्रमार

*SOG टीम :-*

1- श्री ऐश्वर्य पाल प्रभारी SOG
2- का0 आशीष शर्मा,
3- का0 ललित कुमार,
4- का0 देवेन्द्र सिहं,
5- का0 विपिन राणा,
6- का0 अजय सिहं ,
7- का0 अमित कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button