10 गोवंश बरामद एक घर पर पुलिस ने मारा छापा छह अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
थाना क्लेमेंट टाउन
ग्राम भारुवाला में एक घर पर छापा मारकर 10 गौवंश बरामद एवं कुल छह अभियुक्त गिरफ्तार* आज दिनांक 5 जुलाई 2018 को प्रातः पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि भरवाला में कुछ लोग डेरी की आड़ में गो कशी का काम कर रहे हैं सूचना पर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ ग्राम भारु वाला में पहुंचा मुखबिर को साथ लेकर एक डेरी मैं जिसमे पांच पुरुष एक महिला हैं एवं एक गौवंश काट रहें इस पर पुलिस द्वारा तुरंत पांचों पुरुष महिला को गिरफ्तार किया गया एवं डेरी की तलाशी ली गई डेरी में नौ गाय जिसमें कुछ बछड़े आदि है मिले जिने पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर थाने लाए गया अभियुक्त की डेरी की सगन तलाशी तलाशी में गौ कशी करने के औजार रस्सी डंडे बरामद हुए जिन्हें कब्जे में लिया गया एवं मौके पर पशुपालन विभाग की टीम को बुलाया गया जिन्होंने मरी हुई गॉव गौवंश का रिपोर्ट बनाई पांचों अभियुक्त एवं महिला अभियुक्त को गोवंश आरक्षण अधिनियम गिरफ्तार किया गया हे सभी को थाने पर लाए गए सभी गाय को सकुशल ठाणे पर लाकर उन्हें काजी हाउस भिजवाए जा रहा है अभियुक्त के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष ले जाया जा रहा है *अभियुक्त गण के नाम पते इस प्रकार है*
1. अरशद पुत्र भूरा खान निवासी ग्राम छोटा भारुवाला
2..मुजम्मिल पुत्र भूरे खान निवासी छोटा भरवाला
3..असलम पुत्र उपरोक्त
4..मुशर्रफ पुत्र उपरोक्त
5.रियाज पुत्र असलम निवासी सभी भारुवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून.
6 महिला अभियुक्त हिना खान पुत्री भूरा खान
आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है ..
वांछित अभियुक्त अमजद उर्फ सोनू खान….