FeaturedUttarakhand News

10 माह से लापता बालक पुलिस ने मुंबई से सकुशल बरामद किया पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी में मैगजीन के रिपोर्टर इलम सिंह व गजमफर खान विकास नगर डाकपत्थर देहरादून

थाना सहसपुर

*दस माह से 15 वर्षीय लापता बालक मुम्बई से शहकुशल बरामद।*
————————————-
————————————-

दिनांक *31 जनवरी 18* को *श्री अख्तर पुत्र रशीद निवासी ग्राम माजरी थाना सहसपुर देहरादून* ने थाना सहसपुर पर सूचना अंकित कराई कि उनका *13 वर्षीय पोता आरिफ* जो उसके पिता के जेल जाने के कुछ दिन बाद अचानक घर से बिना बताए कहीं चला गया है , काफी खोजबीन करने पर अभी तक कोई जानकारी नही मिल पाई है। इस सूचना पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त नाबालिक बच्चे के अचानक गुम होने की घटना को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उक्त बालक की बरामदगी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, उक्त निर्देश के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया* के निकट पर्यवेक्षण एवम *छेत्रधिकारी विकासनगर* के निकट निर्देशन में *थानाध्यक्ष सहसपुर* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा बालक की बरामदगी हेतु आस पास के लोगों, सीसीटीवी फुटेज, एवम सोशल मीडिया के द्वारा गुमशुदा बालक के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ।

*उल्लेखनीय है कि गुमशुदा बालक के पिता हाशिम एक हत्या के आरोप में सिध्धोवाला देहरादून जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है तथा उसकी पत्नी (आरिफ की मां) भी कुछ समय बाद घर छोड़कर चली गई थी । गुमशुदा का पिता जेल से लगातार कुछ व्यक्तियों का नाम लिखकर अपने बेटे का पैसो के लिए अपहरण करने संबंधी आरोप लगाकर पत्र प्रेषित किये जा रहे थे। उक्त पत्र में अंकित तथ्यों के संबंध में भी पुलिस टीम द्वारा गहनता से छानबीन की गई और पत्र में अंकित लोगों के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी की गई तो गुमशुदा बालक के संबंध में कोई लाभप्रद जानकारी नही मिली और यह भी स्प्ष्ट हो गया कि बालक के पिता द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालक के संबंध में लगातार प्रयास जारी रखे और बालक से संबंधित हर पहलू पर गहनता से छानबीन की गई और फेसबुक, व्हाट्सएप एवम सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार जारी रखा, जिसके फलस्वरूप जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त हुलिये का बालक चेंबूर महाराष्ट्र में एक होटल में काम कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम चेंबूर , मुम्बई पहुंची और उक्त गुमशुदा बालक आरिफ को शहकुशल बरामद करके मुम्बई से देहरादून लेकर आई और बालक को दिनांक 16 अक्टूबर 18 को शहकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में आरिफ द्वारा बताया गया कि जब उसके पिता जेल चले गए और माँ किसी और के साथ चली गई तो वह नाराज होकर घर से चला गया तथा इस दौरान वह कुछ दिन सहारनपुर रहा और फिर वहां से महाराष्ट्र चला गया था। आरिफ की सकुशल बरामदगी पर उसके परिजनों तथा ग्राम वासियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।*

*पुलिस टीम…..*
—————-
*1* . श्री नरेश सिंह राठौड़ , थानाध्यक्ष सहसपुर।
*2* . उ0नि0 राजविक्रम पंवार I/C सभावाला।
*3* . आरक्षी चैन सिंह, विनोद नेगी, पुनीत कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button