10 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर मय मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
दस लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर मोटरसाइकल सहित पुलिस ने दबोचा
आज 30 अप्रैल को चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने दस लीटर कच्ची शराब व एक मोटर साइकिल सहित शराब तस्कर को धर दबोचा जैसा कि आजकल पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई है।उसी के चलते,पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादन के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट प्रवेक्षण में अभियान के अंतर्गत ए,एस,पी द्वारा अलग अलग क्षेत्र में टीम गठित की गई जिसमें का0 त्रेपन व तेजपाल धर्मावाला क्षेत्र अंतर्गत गस्त करने के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर आसन पुल धर्मावाला से अभियुक्त अजय पुत्र पालाराम निवासी शाहपुर कल्याणपुर थाना विकासनगर देहरादून को दस लीटर कच्ची शराब जो कि अवैध रूप ले जा रहा था,को मोटरसाइकल सहित गिरफ्तार किया गया,इस संबंध में चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त का नाम अजय पुत्र पालाराम निवासी शाहपुर कल्याणपुर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष। पुलिस की टीम में का0त्रेपन चन्द,का0 तेजपाल।शामिल थे