FeaturedUttarakhand News

10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ्तार

थाना क्लेमेंटटाउन*
दिनांक 26.03.2018 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नेहरूकॉलोनी महोदय के दिशा निर्देशन में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा दिनांक 26-03-18 को कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा होंडा सिटा गाड़ी UK07DC-
4448 के संदिग्ध होने की सूचना प्रसारित की गयी, सूचना पर चीता 51 कर्म0गणों द्वारा उक्त Honda City गाड़ी की चेैकिंग/तलाश की गई पोस्ट ऑफिस रोड कुमांई स्वीट शॉप के पास उक्त वाहन को रोक लिया| वाहन की तलाशी पर वाहन की डिक्की से 10 बोतल अग्रेंजी शराब ब्लेंडर प्राइड अवैध बरामद हुई| अभियुक्त अखिल कक्कड़ को धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेंटटाउन पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है| अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
*नाम पता अभियुक्तगण-*
1- अखिल कक्कड़ पुत्र प्रवीण कक्कड़ निवासी 116 प्रताप मार्ग सुभाष नगर क्लेमेंटटाउन देहरादून उम्र-31 वर्ष
*बरामदगी*-
10 बोतल अग्रेंजी शराब ब्लैंडर प्राइड
2-UK07DC-4448 (होण्डा सिटी कार)
*आपराधिक इतिहास*-
1-मु0अ0सं0-47/18 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम
*पुलिस टीम*
1- का0 139 दिनेश शाह
2- का0 429 देवेंद्र राघव
3- का0 236 चंडीप्रसाद
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह देहरादून उत्तराखंड।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button