100 पव्वे देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पटेलनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 04/03/18 को थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग भंडारी बाग चौक के पास से एक व्यक्ति अजय कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी मद्रासी कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर देहरादून को 100 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
2- आज दिनांक 04/03/18 को चौकी isbt, थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 12 ग्राम अवैध स्मेक बरामद होने पर अंतर्गत धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पूर्व में थाना पटेल नगर से NDPS act के मामले में जेल जा चुका है।
*नाम पता अभियुक्त :-*
जोएब पुत्र कसिमुदिन निवासी माजरा पोस्ट ऑफिस वाली गली थाना पटेल नगर।
*बरामदगी माल*– 12 ग्राम अवैध स्मेक
*पुलिस टीम*–
चौकी प्रभारी isbt, मनमोहन सिंह नेगी
Si संदीप पँवार
का0 हर्ष कुमार
का0 हरेन्द्र।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड।।