108 दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की मौत मरीज को छोड़ कर आ रही थी गाड़ी ड्राइवर घायल अवस्था मैं

“पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता इलम सिंह चौहान विकास नगर देहरादून
मरीज छोड़ कर आ रही 108 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक घायल
*108 दुर्घटनाग्रस्त पीएमटी अंकुश की मौत ड्राइवर रणवीर सिंह घायल*
मरीज छोड़कर देहरादून से विकासनगर लौट रही 108 विकासनगर की गाड़ी सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई गाड़ी में सवार ड्राइवर रणबीर सिंह और पैरामेडिक स्टाफ अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से लेमन अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया108 के जिला कार्यकारी अधिकारी मुकेश नौटियाल ने बताया कि हमारी 108 गाड़ी देहरादून से मरीज को छोड़कर लौट रही थी तभी अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार ड्राइवर और एएमटी को लेमन अस्पताल लाया गया जहां से ड्राइवर को सीटी स्कैन के लिए धर्मा वाला स्वामी विवेकानंद अस्पताल लाया गया ड्राइवर के साथ ही हमारे एक ईएमटी स्टाफ घायल हुए हैं