FeaturedUttarakhand News

12वीं की परीक्षा में फेल होने के कारण फांसी लगाकर की आत्महत्या युवक की पहचान हो गई है

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड

थाना डालनवाला

आज दिनांक 27/05/2018 को स्थानीय पार्षद हाथीबडकला द्वारा थाना डालनवाला पर सूचना दी कि एक व्यक्ति जो कि हाथीबडकला में किराये पर रहता है। उसके द्वारा अपने कमरे में फासीं लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है। उपरोक्त सूचना पर चौकी हाथीबडकला व थाना डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुँचा । तो जानकारी करने पर उक्त युवक की पहचान प्रशांत पुत्र विक्रम निवासी ग्राम मुश्की रामपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आस-पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक डालनवाला क्षेत्र में गुरूकुल इस्टिट्यूट में NDA की पढाई कर रहा था। साथ ही युवक ने इस साल 12 वीं की परीक्षा दी थी। जिसमें युवक फेल हो गया था। सम्भवत: युवक द्वारा इस कारण आत्महत्या का कदम उठाया गया। पुलिस द्वारा शब का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल रखवाया गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button