FeaturedUttarakhand News

12 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई अंतरराज्यीय वाहन चोर पहली बार मसूरी पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली मसूरी*

दिनांक 25/06/18 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा पिक्चर पैलेस व लाईब्रेरी क्षेत्र से 02 Apache मो0 सा0 चौरी की गयी थी। इस सम्बधं मे थाना मसूरी पर मु0अ0स0 29/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात मु0अ0स0 30/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन मे अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। घटना की रात्री गश्त पार्टी के आरक्षी विवेक राठी द्वारा अभियुक्त गणो का स्पाट सत्यापन कर आधार कार्ड व मोबाईल न0 लिये गये थे, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्तगणो के बारे मे जानकारी की व सुरागरसी पतारसी की गयी थी जिसमे SOG की मदद से दिनांक 03/07/18 को पुलिस द्वारा हाथी पांव मे वाहन चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर 04 युवक 1.विकास शर्मा पुत्र जयकुमार शर्मा निवासी नियर तोता चौक थाना कुतुबसेर गणेश विहार सहारनपुर उ0प्र0, 2- ध्रुव सोलंकी पुत्र के.ओम सोलंकी निवासी अजीतनगर पो0 खिरिया थाना सिंद्दपुरा जिला कारागंज उ0प्र0. 3-राम सोलंकी पुत्र के ओम सोलंकी निवासी ग्राम अजीतनगर पो0 खिरिया थाना जिला कारागंज उ0प्र0, 4- देव चौहान पुत्र मनोज चौहान निवासी ग्राम बरधरी थाना बागवाला जिला एटा उ0प्र0, को 02 चोरी की मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ पर इनकी निशानदेही पर हाथीपांव देहरादून मोटर मार्ग के समीप स्थित खण्डहर से 08 मोटर साईकिल बरामद की। चोरी की मो0सा0 के सम्बन्ध मे जानकारी की तो 01 मो0सा0 कोतवाली गंगनहर 01, कोतवाली सहारनपुर से सम्बन्धित है तथा अन्य 06 मोटर साइकिलो को सम्बन्ध मे जानकारी जा रही है। मसूरी से चोरी 02 मोटर साईकिलो को CPU देहरादून द्वारा देहरादून मे वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ ली गयी थी तथा मुल्जिमान मौके से मोटर साईकिल छोड़कर भाग गये थे जिन्हे CPU पुलिस द्वारा दाखिल किया गया। थाना मसूरी पुलिस द्वारा चोरी की मो0सा0 को यातायात कार्यालय से बरामद कर दी गई है। चार अभियुक्त मे से 02 युवक राम सोलंकी पुत्र के.ओम सोलंकी निवासी ग्राम अजीतनगर पो0 खिरिया थाना सिहंपुरा जिला कारागजं उ0प्र0, व देव चौहान पुत्र मनोज चौहान निवासी राधा विहार सुनहरी नगर एटा फरार है। ये अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह है इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पहली बार मसूरी पुलिस द्वारा चोरी की 12 मोटर साईकिले बरामद की गयी है।

बरामद मोटरसाईकिलो का विवरण निम्नवत हैः-
1-मो0सा0 UP82S9030 HERO SPLENDER रंग काला थाना कोतवाली एटा पर पंजीकृत मु0अ0स0 732/18 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित।
2-मो0सा0 UK08Z4053 अपाची 160 रंग हरा थाना सिविल लाईन रुड़की पर पजींकृत मु0अ0स0 115/18 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित ।
3- मो0सा0 UP82AA8084 अपाची थाना कोतवाली एटा उ0प्र0 पर पजींकृत मु0अ0स0 88/18धारा 379 भादवि से सम्बन्धित ।
4-मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट हीरो होण्डा स्पेलेण्डर रंग सिल्वर चैसिस न0 MBLHA10CGHMO01448 थाना गंगनहर रुड़की पर पजींकृत मु0अ0स0 258/18 धारा भादवि से सम्बन्धित।
5. मो0सा0 बिना नम्बर हीरो होण्डा स्पेलेण्डर रंग सिल्वर चैसिस न0 MBLHA10AMEHC05378 थाना सहारनपुर सीटी पर पंजीकृत मु0अ0स0 99/18 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित।
6.मो0सा0 अपाची रंग काला बिना नंम्बर प्लेट ईजन न0 OE4BG2914679 चैसिस न0 MD6A4KE4662H66946.
7.मो0सा0 UP1BH5216 अपाची 180 रंग नीला जिसका ईजन न0 OE6NF2042631 चैसिस न0 MD634KE64FZN74083
8.मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट अपाची 180 रंग सफेद जिसका ईजन न0 OE6KFZ169734 व चैसिस न0 MB634KE61FZK63615
9 मो0सा0 DL65AC7131 पल्सर 220 रंग काला जिसका ईजन न0 DKGBS010889 व चैसिस न0 0MDLDHDKZZSCS11526
10.मो0सा0 बिना न0 सुपर स्पेलेण्डर रंग काला जिसका चैसिस न0 MBLJA05EKC9125356 ईजन न0 अपठनीय।
11.मो0सा0 न0 UK07BM 9614 अपचि रंग सफेद सम्बन्धित मु0अ0स0 29/18 धारा 379 भादवि थाना मसूरी से सम्बन्धित।
12.मो0सा0 UK07AW 9491 अपाचे रंग सफेद सम्बन्धित मु0अ0स0 30/18 धारा 379 भादवि थाना मसूरी से सम्बन्धित।
थाना मसूरी पुलिस द्वारा किये गये उक्त कार्य की उच्चाधिकारी गण/ स्थानीय जनता के द्वारा भूरी-2 प्रशंशा की गयी है।
1-विकास शर्मा पुत्र जयकुमार शर्मा निवासी तोता चौक थाना कुतुबसर गणेश विहार सहारनपुर उ0प्र0
2.ध्रुव प्रताप सोलंकी पुत्र कुमार ओम सोंलकी निवासी अजीतनगर पो0 खिरिया थाना सिध्दपुरा जिला कासगंज उ0प्र0
3.राम सोलंकी पुत्र कु ओम सोलंकी निवासी अजीतनगर पो0 थाना सिध्दपुरा जिला कासगंज उ0प्र0
4.देव चौहान पुत्र मनोज चौहान निवासी बरधरी थाना बागवाला जिला एटा उ0प्र0 (विधि विवादित किशोर)

  1. फरार/वछित अभियुक्त –शिवम पुत्र राजेश कुमार चौहान निवासी राधा विहार सुनहरी नगर पानी की टंकी के पास एटा थाना कोतवाली नगर एटा उ0प्र0।
    पुलिस टीम का विवरण :-
    1.प्रभारी निरीक्षक श्रीमती भावना कैन्थोला- थाना मसूरी।
    2.व0उ0नि वी0एल0 भारती –थाना मसूरी
    3.उ0नि0 पी0डी0 भट्ट-प्रभारी SOG
    4.उ0नि0 केशवानन्द पुरोहित- थाना मसूरी
    5.उ0नि0 सूरज कण्डारी-थाना मसूरी
    6.उ0नि0 नीरज कठैत-थाना मसूरी

    7.कानि0 विवेक राठी, अमरेन्द्रर सिंह, संदीप कुमार , मनमोहन , राजकुमार, जितेन्द्र सिंह, अमित रावत- थाना मसूरी देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button