FeaturedNational NewsUttarakhand News

13 वर्षीय नाबालिक के अपहरणकर्ता को पुलिस द्वारा चार राज्यों में गहन तलाश कर गिरफ्तार किया नाबालिक अहमदाबाद गुजरात से सकुशल बरामद किया पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना बसंत विहार, देहरादून

*13 वर्षीय नाबालिक के अपहरणकर्ता को पुलिस द्वारा 04 राज्यो मे गहन तलाश कर गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिक अहमदाबाद, गुजरात से सकुशल बरामद*

दिनांक 11/01/2020 को थाना बसंत विहार क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिक को पवन पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम बरवन थाना लूनार जिला हरदोई उ0प्र0 अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण मे तुरन्त अपहरण की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई । अभियुक्त पवन उपरोक्त के शहीदनगर दिल्ली मे फैक्ट्री मे काम करना ज्ञात होने पर पुलिस टीम द्वारा दिल्ली मे दबिश दी गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त का भाई पप्पू अपहर्ता व अभियुक्त पवन को दिल्ली से हरदोई ले गया है । इस सूचना पर टीम द्वारा हरदोई मे जाकर दबिश गई किन्तु अभियुक्तगण हरदोई से भी फरार हो गये । हरदोई मे पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त पवन के भाई पप्पू द्वारा अभियुक्त व अपहर्ता को अन्य कही भेजकर स्वयं कोलकाता पश्चिम बंगाल मे छिपा हुआ है । टीम द्वारा तलाश करने पर अभियुक्त पवन का भाई पप्पू कोलकाता में ही मिला जिसे गहन पूछताछ के लिए टीम देहरादून लेकर आई, तत्पश्चात पप्पू उपरोक्त को नाबालिक लडकी के अपरहण मे सहयोग करने के अपराध मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया । इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त पवन अपने रिश्तेदारों के साथ अहमदाबाद गुजरात मे हो सकता है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अमहदाबाद गुजरात मे दबिश दी गई जिसमें सूचना की पुष्टि हुई किन्तु अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी नहीं हो सकी । पुलिस टीम फिर से दिल्ली मे आकर अभियुक्त के पुराने ठिकाने पर तलाश कर रही थी कि सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त पवन अपहर्ता को अपने साथ लेकर अहमदाबाद से अन्यत्र भागने की फिराक में है ।
पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को दिल्ली से By Air तुरन्त अहमदाबाद गुजरात भेजा गया । अहमदाबाद मे स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रान्च की मदद से अभियुक्त पवन को बोपल अहमदाबाद से गिरफ्तार कर अपहर्ता नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया, अभियुक्त को अहमदाबाद न्यायालय मे पेश कर 03 दिवस का ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर पुलिस टीम अभियुक्त पवन व अपहर्ता को साथ लेकर देहरादून पहुंची। अपहर्ता से पूछताछ पर अभियोग मे अभियुक्त पवन उपरोक्त के विरुद्ध धारा 366A/376 IPC व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की गई है तथा बाद मेडिकल अभियुक्त पवन को धारा 363/366A/376/120B IPC व 3/4 पोक्सो अधिनियम में न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता*
पवन पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम बरवन थाना लूनार, जिला हरदोई, उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button