National NewsUttarakhand News

20 लाख के चोरी के 43 लैपटॉप का पुलिस ने किया खुलासा अंतरराज्यीय गैंग के 7 शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौड़ देहरादून उत्तराखंड

*थाना पटेलनगर (दिनांक 04/07/2019)*
*थाना पटेलनगर द्वारा चोरी किये गये 43 लैपटाप (विभिन्न कम्पनी) के बरामद कर, अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 शातिर चोर गिरफ्तार।*
वर्तमान समय में जनपद देहरादून में बढ रही साधारण, हाईटैक व वाल्वो एसी बसो में हो रही लगातार लैपटाप चोरियों के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गयी, जिसके फलस्वरूप प्रभारी निरीक्षक थाना पटेलनगर द्वारा व0उ0नि0 पटेलनगर, चोकी प्रभारी आईएसबीटी व थाने के अन्य उपनिरीक्षकों के साथ बसों में हो रही चोरियों के अनावरण हेतु आईएसबीटी बस अड्डे के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं बस अड्डे के अन्दर संदिग्ध व्यक्तियों एवं पुराने जेल से रिहा अभियुक्तों का सत्यापन एवं लगातार वाहनों की चैकिंग की गयी। कुछ टीमें सादे वस्त्रों में लगातार जनपद की सीमाओं से बाहर जाने वाली साधारण, हाईटैक व वाल्वो एसी बसो में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनायी रखी, जिस पर पुलिस टीम को कुछ पुख्ता जानकारी मिलने पर दिनांक 03.07.19 को पुलिस टीम द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों को आईएसबीटी से 04 लैपटाप के साथ पकडा जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि हमारे 05 साथी पौंटा साहिब में कुछ चोरी के लैपटाप के साथ हमारा इन्तजार कर रहे है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा चौकी प्रभारी आई.एस.बी.टी. के साथ एक टीम गठित कर दोनो पकडे गये संदिग्धों के साथ लेकर निजी वाहन से पौंटा साहिब भेजा, जहाँ पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पकडे गये व्यक्तियों के बताये अनुसार वाहन सं0 XCENT PRIME NO DL 17B-3802 को चैक किया गया जिसमें 05 व्यक्ति संदिग्ध बैठे मिले जिन्हें पुलिस मौके पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन के अन्दर 39 लैपटाप चोरी के बरामद हुए जिनका मौके पर सर्विस टैग/सीरियल नं0 मिलाने पर थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 221/19 धारा 379 भादवि, मु0अ0सं0 261/19 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 197/19 धारा 379 भादवि के लैपटाप बरामद हुए जिन पर पकडे गये अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि यह हमने आईएसबीटी, दिल्ली कश्मीरी गेट से विभिन्न शहरों (दिल्ली, चण्डीगढ, हल्द्वानी, जयपुर, आगरा व अन्य शहर) को रात्रि के समय 11.00 बजे चलने वाली बसों में बैठते है एवं अलग-अलग जगह पर लैपटाप चोरी करने के बाद उनके स्थान पर टाईल्स रख देते है।

बरामद माल का विवरणः-

1.HP लैपटाप रंग काला नं0 SCG735C7N
2. THINK PAD LENEVO रंग काला नं0 PL-IM459K19/03
3. THINK PAD LENEVO रंग काला नं0 PC-OX2SJB18/08
4. LENEVO रंग काला नं0 PC-CB25570474
5.ASUS रंग काला HDMI SERIES
6.DELL रंग ग्रे नं0 DPN-PJCJCAOU
7.DELL रंग क्रीम नं0 PN-UT153AO1/PNPG967A02
8. HP रंग सिल्वर ग्रे नं0 SN5CD3203CTN
9. FUJITSU SIEMENS रंग काला नं0 YK7E242173
10. ACER रंग नेवी ब्लू नं0 AS07A31
11. HP रंग सिल्वर ग्रे नं0 SCD32132XB
12. HP रंग काला नं0 2CE650FVK
13. COMPAQ 621 रंग लाल नं0 S/N SCG106070W
14. HP क्रीम कलर नं0 SN 5CD3515DJS
15. DELL DPN-VVF52A00 रंग काला नं0 नं0 WINDOW 7 PRO
16. HP रंग सिल्वर नं0 D3242146
17. DELL रंग सिल्वर नं0 P/N-KW657A01
18.गैटवे लैपटाप रंग काला
19. लैपटाप रंग पिंक सफेद छोटा
20. HP COMPAQ काला नं0 NX6115 SN CND64806HY
21. DELL रंग सिल्वर LBL P/N ND064A01
22. Q COMPAQ 021 SN CNU0444R81
23. LENEVO G50 jax flYoj dkyk
रंग सिल्वर काला
24. HP PEVILION G6 S N SCD2375P75
25. DELL SERVICE TAG NO.9R3V612(V
26. HP G62 रंग काला SN CNF0277NS9 27
28 DELL रंग सिल्वर P/N 01HXXJ
29. HP रंग काला HP S/N-CND647TVX
30. HCL रंग सिल्वर ब्लैक GE000873
31- DELLरंग काला P/N-OTTRNR
32- Lenevo रंग काला PF03DSSJH
33. THINK PAD LENEVO रंग काला नं0 PN SL10G75100
34.ASUS रंग सफेद काला नं0 CANDAS117191415
35. ASUS रंग सफेद काला नं0 C3NOAS735831135
36 APPLE रंग सिल्वर S/N W8808331YZY
37. HP रंग सिल्वर ब्लैक CMD6044ZFO
38. HP काला रंग नं0 HSTNNQ34C
39. HP रंग ब्लैक सिल्वर 5CD1291CX9
40. LENEVO काला रंग PN SL10G75100
41. LENEVO रंग काला PF0JS053
42. ACER काला रंग SN 32302164976
43. LENEVO काला रंग SN LB121000686

**बरामद माल की कीमतः-*
*अभियुक्त गणों से बरामद माल की कीमत करीब 20,00,000/-(बीस लाख रूपये मात्र)**

*अपराध करने का तरीकाः-*
अभियुक्तगणों से पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम लोग 02-02 लोगो की टीम बनाकर काम करते है हम लोग रात्रि के समय स्वयं लैपटाप का बैग जिसके अन्दर टाईल्स लेकर आईएसबीटी देहरादून से अन्य शहरो के लिए सफर करते थे तथा मौका मिलने पर हम लोग यात्रियों के बैग से लैपटाप निकालकर उनकी जगह टाईल्स रख देते थे तथा इन लैपटाप को हनुमान गढ राजस्थान, अमरोहा उ0प्र0 आदि जनपदों में सस्ते दामों में बेच देते है।

*नाम व पता अभियुक्तगणः-*

1-राजेन्द्र पुत्र पूरण सिंह नि0 ग्राम डयोटी थाना बछरायु जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष
2- मौ0 अजहर पुत्र नफीस अहमद नि0 ग्राम मो0 वारसीनगर आंशिक थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 24 वर्ष
3-प्रमोद पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम अकांेघा थाना चादपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष 4-संजीव कुमार उर्फ मोन्टू पुत्र रणवीर सिंह नि0 ग्राम डयोटी थाना बछरायु जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष
5-अब्दुल सलीम पुत्र खान मोहम्मद नि0 वार्ड नं0 22 नियर एलबीएस स्कूल थाना भादरा जिला हनुमानगढ राजस्थान उम्र 32 वर्ष
6-मो0 सलीम पुत्र अहमद हसन नि0 ग्राम चुचैलाकला थाना धनौरा तहसील धनौरा अमरोहा उ0प्र0 हाल पता अबुल फजल एन्कलेव डी-331 जामियानगर थाना जामियानगर नई दिल्ली बताया 7-जितेन्द्र पुत्र विजेन्द्र नि0 ग्राम बुढानपुर माफी पो0आॅ0 बसेड़ा तला थाना नौगांवा सादात जिला अमरौहा उम्र 35 वर्ष

*पुलिस टीमः-*
1- श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक, नगर देहरादून(टीम प्रभारी)
2- श्री लोकजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।
3- श्री सूर्यभूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून।
4- श्री सचिन पुण्डीर, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर, देहरादून।
5- श्री कमलेश शर्मा, चौकी प्रभारी आईएसबीटी देहरादून।
6- उ0नि0 नवीन जोशी कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
7- उ0नि0 विवेक भण्डारी, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
8- उ0नि0 मुकेश भट्ट, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
9- का.0 565 राजीव कुमार, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
10- का.0 707 चमन कुमार, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
11- का.0 1462 आशीष राठी, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
12- का.0 370 श्रीकान्त ध्यानी, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
13- का.0 1093 अरविन्द भट्ट, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
14- का.0 1114 फरमान अली, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
15- का.0 969 नितिन सैनी, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
16- का.0 1257 पारसमणी, कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
17- का.0 685 प्रमोद कुमार, एस0ओ0जी0 देहरादून।

*नोट- दून पुलिस का सभी आम जनता से अनुरोध है कि यात्रा करते समय अपने हैन्ड बैग व समान इत्यादि को अपनी निगरानी में रखें, जिससे समान इत्यादि की सुरक्षा हो सके।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button