FeaturedUttarakhand News

3 पशु तस्कर पालतू जानवर सहित मय महिंद्रा पिक अप वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर
जनपद देहरादून

03 पशु तस्कर पालतू जानवर मय महिंद्रा पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार।*
———————————————-
दिनांक 16-11-18 को वादी रशीद पुत्र सईद हसन नि शंकरपुर रामपुर सेलाकुई देहरादून ने थाना सहसपुर पर सूचना अंकित कराई कि दिनाँक 15/16.11.18 की रात्रि में उनके घर के बाहर बंधे जानवरो के बाड़े से एक भैंसा एवम एक दुधारू भैंस किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है । इस सूचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के सिर्घ सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा दिशा निर्देश दिए गए जिनके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय के निकट निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर व थानाध्यक्ष सहसपुर* के नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर पतारसी -सुरागरसी की गई तो कैंची वाला के जंगल के पास से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप जिसमें 02 पालतू जानवर व 03 व्यक्ति सवार थे वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस द्वारा कर पकड़ लिया मौके पर वादी की निशानदेही पर जानवरो की शिनाख्त की गई तो वादी द्वारा अपने जानवरो की पहचान की गई सख्ती से 03 अभियुक्तों से बारी बारी पूछताछ की गई तो सलमान नाम के व्यक्ति द्वारा मुख्य भूमिका निभाते हुए चौकी सेलाकुई क्षेत्र से दो जानवरों की चोरी कर पैदल पैदल जंगल के रास्ते ले कर जाना स्वीकार किया जिन्हें जंगल में वाहन में भरकर उक्त जानवरो को हथिनीकुंड के रास्ते सहारनपुर लेकर जाना था जानवरो को मय वाहन के सारिक पुत्र नाम अज्ञात नि0 मु0 नगर को सुपुर्द करना था जिनके द्वारा ही उक्त जानवरो को बेचा जाना था।अभियुक्तगणों द्वारा उक्त वाहन का प्रयोग अकसर सारिक नाम के व्यक्ति द्वारा करना बताया।अभियुक्तगणों को जानवरो के चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि वाहन बिना नंबर के संदर्भ में nic सरकारी वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त वाहन पटियाला में pb 11ax 8238 वाहन स्वामी सोनू पुत्र कर्नेल सिंह नि गुरु नानक नगर पटियाला पंजाब के नाम दर्ज होना पाया गया उक्त वाहन की तस्दीक पटियाला पुलिस से की गई तो उक्त वाहन दी0 23.10.18 को थाना अनाज मंडी क्षेत्र से चोरी होना बताया गया जिस के संदर्भ में थाना अनाज मंडी पर मुकदमा अपराध संख्या 110/18 धारा 379ipc पंजीकृत होना बताया गया वाहन के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु विवेचक को जानकारी दी गई।अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वांछित अभियुक्त साकिर के संदर्भ में अकब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।*

*नाम पता अभियुक्तगण*…
———————————-
*1* – मो सलमान पुत्र असलम नि ग्राम लदावाला मिमलाना रोड निकट सरकारी अस्पताल थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर उ0प्र0 – उम्र 21 वर्ष।

*2* – मो नोमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम व थाना कमरौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष।

*3* – नोमान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम शेरपुरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष।

*बरामदगी माल-*
————————

*1* -02 जानवर जिसमें 01 दुधारू मुर्रा प्रजाति की भैंस व 01 मुर्रा प्रजाति का भेंसा अनुमानित मूल्य करीब करीब 80 हजार रूपये।

*2* – बिना नंबर महेंद्रा पिक अप लोडिंग वाहन चेसिस न MA12P2GLKB1M64611
इंजन न0 GLP1M55499 वाहन संख्या pb 11ax 8238

*पुलिस टीम*
——————-

*1* -उ0नि0नवनीत भण्डारी
*2* -उप नि0 आलोक गौड़
*3* -का0 मनोज
*4* -का0 तेजपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button