FeaturedUttarakhand News

43 लाख 20 हजार की अवैध शराब व ट्रक सहित शराब तस्कर गिरफ्तार सहसपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

दिनाँक 23 मई 18…………(थाना सहसपुर) दो शराब तस्कर बारह सौ (1200) पेटी अवैध शराब कीमत ₹ 43 लाख 20 हजार की अवैध शराब एवम ट्रक सहित गिरफ्तार।।*
———————————————
विगत कुछ दिनों से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया को विश्वशनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि कुछ शराब तस्कर हिमांचल प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध रूप से पछवादून से होते हुए *उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों* एवम *दिल्ली* में अवैध शराब सप्लाई कर रहे है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदया के निकट निर्देशन एवम थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पतारसी सुरागरसी की गई जिसके फलस्वरूप *आज दिनाँक 23 मई 18* को *धर्मावाला चौक* से एक ट्रक एल0पी0टी0 नंबर JK 13 E 0009 में अवैध शराब विस्की सहित *02 अभियुक्तगण 1. नियाज अहमद एवम 2. आदिल मोहमद* को अंतर्गत *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई एवम एक *अभियुक्त जोहर अहमद उर्फ यूनुस* मौके से फरार होने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अभियुक्तगण से उक्त संबंध में गहनता से पुछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश आदि से हिमांचल का सामान लाते रहते थे जहां इनकी मुलाकात जोहर अहमद नामक व्यक्ति से हुई जिसने इनको अच्छे पैसे कमाने का लालच दिया, जिससे यह लोग लालच में आ गए और अक्सर हिमांचल समान छोड़ने के बाद हिमांचल के कालाआम से जोहर अहमद के साथ मिलकर अच्छी मात्रा में बिना लेबल की अवैध रूप से शराब ले जाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर मोटे दाम पर बेचने की बात स्वीकार करते हुए उक्त बरामद शराब को भी उत्तर प्रदेश एवम दिल्ली में जोहर अहमद द्वारा सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई है।

अभियुक्तगणों द्वारा अन्य शराब तस्करों के संबंध में महत्पूर्ण जानकारियां दी गई है, जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

*नाम पता अभियुक्तगण.* …
———————————-
*1* . नियाज अहमद डाड पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम बिहिबाग थाना यारीपुरा जिला पुलगावँ जम्मू कश्मीर उम्र 30 वर्ष।

*2* आदिल मोहमद पुत्र गुलाम मोहमद निवासी ग्राम बेललौ थाना रायपुरा जिला पुलवामा जम्मू कश्मीर उम्र 21 वर्ष।

*फरार अभियुक्त ….जोहर अहमद*

*बरामदगी* ….
————-
*1 *बारह सौ (1200) पेटी (57,600 पव्वे) अंग्रेजी शराब विस्की।* बिना लेबल

*कीमत….₹ 75/पव्वा–कुल कीमत ₹ 43, 20000/-(तेतालिस लाख, 20 हजार)।*

*2* . *ट्रक एल0पी0टी0 नंबर JK13E 0009*

*आपराधिक इतिहास….*
—————————— अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम….*
——————
1. उ0नि0 नरेश सिंह राठौड़, थानाध्यक्ष सहसपुर
2. उ0नि0 रंजीत खनेड़ा, अर्जुन गुसाईं
3. आरक्षी अमित, अजय, मनजीत।

*उल्लेखनीय है कि दिनाँक 12 मई 18 को उक्त पुलिस टीम द्वारा 1000 पेटी अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी, जिनसे भी कुछ लाभप्रद सूचनाएं एकत्रित की गई थी, जिसके फलस्वरूप आज उक्त शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। जिससे शराब तस्करों में देहरादून पुलिस का भय बना हुआ है।*

उल्लेखनीय है कि विगत 10 दिनों में सहसपुर पुलिस द्वारा *शराब माफियाओं पर अंकुश लगाते हुए उनके कब्जे से लगभग ( 1 ) एक करोड़ रुपये की शराब बरामद की गई है एवम घटना में प्रयुक्त 02 बड़े ट्रक को भी सीज किया गया है जिनकी राज्य सरकार के हित में जप्ती के संबंध में 72 आबकारी अधिनियम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट देहरादून महोदया को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।*

……अभियुक्तगण को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button