440 पेटी अंग्रेजी शराब की पुलिस ने पकड़ी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड
चौकी कुल्हाल PS विकासनगर )*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाए जाने तथा इन कृत्य में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्गत निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07 .07. 2018 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निर्देशन में चौकी कुलहाल कोतवाली विकासनगर द्वारा चेकिंग के दौरान एक कंटेनर/ *ट्रक HR 37C/5366* बड़ी तेजी से आया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो कंटेनर ट्रक चालक द्वारा और तेजी से वाहन को दौड़ा लिया । शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया और मटक माजरी तिराहे के पास कंटेनर चालक ट्रक को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की तरफ भाग गया । पुलिस द्वारा आस-पास काफी तलाश किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका । संदेह होने पर कंटेनर को चैक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी जो *कुल 440 पेटीयां WHISKY (total 5280 बोतलें) जिनमें 240 CRAZY ROMEO की व 200 पेटी PARTY SPECIAL की व्हिस्की* समय करीब 04.30 am बरामद की गई तथा अज्ञात अभियुक्त/चालक के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसकी तलाश जारी है ।
*पुलिस टीम* —
1— *I/C *कुल्हाल चौकी SI Arvind kumar*
2—C1555 Sachin kumar
3— C121 Sehjad ansari
4— C 1665 Nirbhay
चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर ,
देहरादून*