FeaturedUttarakhand News

5 दिन बाद भी युवक की हत्या का शव बरामद नहीं हुआ पुलिस लगातार व एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौड़ देहरादून उत्तराखंड

*कोतवाली विकासनगर देहरादून दिनांकः 21.01.2019*

दिनांक 18.01.2019 को वादी श्री तारा सिंह पुत्र सूरतराम निवासी ग्राम झिटाणू थाना त्यूणी देहरादून ने हाजिर थाना आकर तहरीर दी कि उसके पुत्र मोतीसिंह उम्र-32 वर्ष को उसकी कार संख्या UK07BT-8923 Alto सहित अभियुक्त नदीम पुत्र नसीम निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून व अहसान पुत्र इखलाख निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून ने अपहरण कर लिया है जिसके आधार पर थाना विकासनगर पर मु.अ.सं. 26/2019 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना के सफल निस्तारण अपहृत की तलाश व अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी द्वारा कोतवाली स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 21.01.2019 को नामजद अभियुक्त गण नदीम पुत्र नसीम निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून व अहसान पुत्र इखलाख निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून तथा अहसान पुत्र इखलाख निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो ने दौराने पूछताछ बताया कि दिनांक 16.01.19 को उन्होने मोती सिंह के साथ मिलकर नबावगढ़ में एक निर्माणाधीन मकान के बरामदे में नशा किया था तथा इसी दौरान उनका मोती सिंह के साथ झगड़ा होने पर दोनो नें हत्या करने के आश्य से ईंट से मोती सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को मोती सिंह की उपरोक्त कार में रखकर शव को शक्ति नहर में डाल दिया तथा कार को सहारनपुर ले जाकर बिहारीगढ़ में छिपा दिया। अभियुक्त दोनो से की गयी पूछताछ के आधार पर कार को बरामद कर उसका फॉरेंसिक परीक्षण कराया गया तो कार में ब्लड के निशान पाये गये। इन सब विवेचनात्मक कार्यावही के आधार पर अभियोग में धारा 302/201 भादवि की वृद्धि की गयी एंव अभियुक्तगणो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजते हुऐ मा. न्यायालय से शव आदि सामान बरामदगी हेतु 07 दिन का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड का अनुरोध किया गया। इस मध्य शव बरामदगी हेतु SDRF/जल पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया जो लगातार जारी है।

*नाम पता अभियुक्तगणः*-

1- नदीम पुत्र नसीम निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून व अहसान पुत्र इखलाख निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून
2- अहसान पुत्र इखलाख निवासी नबावगढ़ थाना विकासनगर देहरादून
*बरामदगीः-*
अपहृत/मृतक की कार संख्या UK07BT-8923 Alto
*पुलिस टीमः*
1- प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी कोतवाली विकासनगर।
2- व.उ.नि. नत्थीलाल उनियाल कोतवाली विकासनगर।
3- उ.नि. पृथ्वी सिंह कोतवाली विकासनगर।
4- उ.नि. रफत अली प्रभारी चौकी बाजार विकासनगर।
5- उ.नि. दिनेश कुमार प्रभारी चौकी डाक पत्थर।
6- उ.नि. दीपक मैठाणी कोतवाली विकासनगर।
7- उ.नि. प्रमोद कुमार कोतवाली विकासनगर।
8- कानि. 417 अब्बल सिंह कोतवाली विकासनगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button