5 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
*थाना सहसपुर..*
*दिनाँक 13-12-2018*
*एक शराब तस्कर पांच (05) लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार।*
——————————————–
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदया* के निर्देशानुसार जनपद में *मादक पदार्थ की तस्करी एवम अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु निर्धारित किये गये बिन्दुओ* के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय* एवं *पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 13-12-18 को *थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे अलग-अलग पुलिस टीमे बना कर क्षेत्र मे चैकिंग स्थान चिन्हित कर गठित टीमो को अलग अलग चयनित स्थानो पर रवाना किया गया !*
गठित पुलिस टीम द्वारा सेखोवाला रोड पर आने जाने वाले संन्दिग्ध वाहनो /व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी तो एक व्यक्ति पर शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड लिया पकडे जाने पर व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति बिजेंद्र के पास से एक जरीकेन में कच्ची शराब बरामद हुई जिस पर *अभि0 को धारा 60 Ex. Act के अन्तर्गत गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।*
*नाम व पता अभियुक्त*
——————————–
*1* – बिजेंद्र पुत्र गुमान सिंह नि0 ग्राम सेखोवाला थाना सहसपुर, देहरादून उम्र 34 वर्ष।
*बरामद माल*
———————
*1* -पांच (05) लीटर कच्ची शराब।
*आपराधिक इतिहास अभि.*
————————————— अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*..अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*