FeaturedUttarakhand News

50000 की स्मैक माँर्फिन के साथ दो नशा तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

दो नशा तस्कर ₹ 50 हजार रुपये कीमत की स्मेक (मॉर्फिन) के साथ गिरफ्तार।*
———————————————
*दिनांक 01-09-18* को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत *श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना सहसपुर पुलिस* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप *एक मोटर साईकल नंबर CH 03J 5865 * पर सवार दो अभियुक्तगण क्रमशः *1. *वाहिद हसन 2. इसरार ** को अवैध *स्मेक (मॉर्फिन)* सहित ** रामपुर से ** से *धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट* में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

*अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि इन दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है । यह दोनों पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी एवम अन्य मामलों में जेल जा चुके है। कुंजा ग्रांट से स्मेक लाकर सहसपुर में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को मोटे दाम में बेचना स्वीकार किया गया है।*

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।

*नाम पता अभियुक्तगण* …..
——————————
*1* . वाहिद हसन पुत्र मोहमद हसन निवासी ग्राम बड़ा रामपुर थाना सहसपुर , देहरादून उम्र 33 वर्ष।

*2* . इसरार पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष।

*बरामदगी* ….
————-
**1..* *9.45 ग्राम अवैध स्मेक (मॉर्फिन)*
*कीमत करीब ₹ 50 हजार।*

*2*. .मोटर साईकल नंबर CH03J 5865.

*आपराधिक इतिहास….*
——————————
1. *अभियुक्त वहीद हसन.* …
———————————
*1* . मु0अ0स0 122/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर।

*2* . ” ” ” 90/15 ” ” 8/21 ” ” ”

*3* . ” ” ” 77/16 ” ” 379/411 भादवि ” ”

*4* . ” ” ” 186/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट ” ”

*5* . ” ” “10/18 ” ” 8/20 ” ” ”

*2* . *अभियुक्त इसरार* ….
—————————–

*1* . ” ” ” 290/2008 धारा 353/332/427 भादवि व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट थाना सहसपुर।

*2* . ” ” ” 321/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहसपुर।

..अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button