6 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

*पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड*
थाना क्लेमेंट टाउन
*एक अभियुक्त 6 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार*
दिनांक-27-03-19 को अवैध मादक पदार्थों की निकासी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन चुनाव 2019 के दौरान शांति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक, नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल दिशा निर्देशन में थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस द्वारा दौराने चैेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गली नंबर 05 (गैस गोदाम वाली गली) पिपलेश्वर मंदिर से नई बस्ती की ओर सड़क क्लेमनटाउन से एक अभियुक्त को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया पूछताछ पर उक्त ब्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध स्मैक होना बताया गया| जिस पर क्षेत्राधिकारी, नगर महोदय को सूचना अवगत कराया गया| श्रीमान क्षेत्राधिकारी, नगर महोदय द्वारा मौके पर आकर संदिग्ध अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त के कब्जे से 6 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई| अभियुक्त को बाद बताकर कारण गिरफ्तारी धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट में समय 21.45 बजे गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया| अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
*नाम पता अभियुक्तगण-*
1- राजेश नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी म0नं0-43 गुरुरोड नई बस्ती गांधीग्राम थाना पटेलनगर देहरादून |उम्र- 29वर्ष
*बरामदगी*
1- *6 ग्राम अवैध स्मैक*
*आपराधिक इतिहास*-
1-मु0अ0स0- 42/19 धारा- 8/21 NDPS Act
*अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है*
*पूछताछ का विवरण*
*अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि गलत संगत में पड़कर मै नशे का आदि हो गया हूं|नशे की लत को पूरा करने के लिये मैं कम दामों में स्मैक खरीदकर स्कूल/ कॉलेज के छात्रों को अधिक दामों में बेचता हूं| यह स्मैक मैं फिरोज खां उर्फ फरीद निवासी गुरुरोड नई बस्ती पटेलनगर से सस्ते दामों में खरीदकर पढ़ने वाले स्कूल/ शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं अन्य स्थानीय स्मैक पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचने लाया था जिससे मुझे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है एवं मेरी नशे का शौक भी पूरा हो जाता है*
*अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर अन्य तस्कर व मूल स्रोत के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*
*पुलिस टीम*
1-CO शेखर सुयाल (CO city)
2-SO योगेन्द्र सिंह गुसाईं
3-उ0नि0ओमवीर सिंह
4-का0 सतीश कुमार
5-का0 पवन कुमार
6-का0 लक्ष्मण सिंह
7-का0 प्रदीप नौटियाल