72 बोतल अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश मारका 480 कैन बियर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह देहरादून उत्तराखंड।
थाना प्रेमनगर
आज दिनांक 20 जून 18 को
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश तथा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर महोदय के दिशा निर्देश में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के भ्रमण प्रोग्राम के दृष्टिगत धूलकोट जंगल में चेकिंग अभियान चला रखा था। दौराने चेकिंग एक वाहन रेड चीफ Maruti सेलाकुई की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया तो नहीं रुकी। पीछा करने पर धूलकोट काली मंदिर के पास रोका गया तो ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गया। काफी पीछा किया गया पर उक्त व्यक्ति भागने में सफल रहा। गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 72 बोतल अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का तथा 480 कैन बीयर उक्त वाहन में भरी थी। ठीक से तलाशी लेने पर गाड़ी का नंबर एचआर 36 यू 3786 की नंबर प्लेट लगी है तथा गाड़ी के अंदर डिग्गी में दो नंबर प्लेट HR 07 S 9394 अलग से रखी हुई थी। भागें गए व्यक्ति द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से उक्त वाहन में अवैध शराब तस्करी का वहन किया जा रहा था। वाहन को मय बरामद अवैध शराब के थाना लाया गया। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 124/18 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट तथा मुकदमा अपराध संख्या 125 /18 धारा 420 /120 बी/467/468/471 आईपीसी बनाम अज्ञात कार चालक पंजीकृत किया गया। *पुलिस टीम :-*
(1)उपनिरीक्षक कमल सिंह रावत
(2) हेड कांस्टेबल मनोज कुमार
(3)कांस्टेबल चमन कुमार
(4)कांस्टेबल मनोहर




