73 वें गणतंत्र दिवस पर साहिया स्थित कृषि मंडी मे अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान द्वारा झंडारोहण इलम सिंह चौहान
देहरादून जनपद के साहिया स्थित कृषि मंडी मे मंडी समिति अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया। बताते चलें कि मंडी समिति प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्थानीय मंडी व्यापारी एवं मंडी समिति के कर्मचारी गण उपस्थित रहे और झंडारोहण के बाद मंडी परिसर में मिष्ठान वितरण किया गया ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंडी के व्यापारियों में मुख्य रूप से सुशील कुमार एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य शूरवीर सिंह तोमर तथा कई गणमान्य व्यापारी एवं नागरिक तथा अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई और उसके पश्चात भारत माता की जय ,वंदे मातरम का उद्घोष किया गया तथा राष्ट्रीय गान जन गण मन अधिनायक जय हो जय हो का समूह गान किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मंडी समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संविधान की रक्षा और संविधान का पालन करने के लिए सबको संबोधित किया ।ध्वजारोहण स्थल पर फूल मालाओं की वर्षा की गई और सब ने संविधान के रक्षा करने का वचन लिया।।