90 हजार के वस्त्र शोरूम से चोरी पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

थाना डालनवाला*
आज दिनांक 12/03/18 को वादी श्री अमित कुमार द्वारा तहरीर दी कि उनका राजपुर रोड में PRINkIT नाम से कपड़ों का शोरूम है। आज सुबह जब वे अपने शोरुम पर आए तो उन्होंने देखा कि उनके शोरूम से कीमत करीब ₹ 90000/- के कीमती वस्त्र चोरी कर लिए गए हैं। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में मु0अ0सं0 59/18 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप टम्टा के सुपुर्द की गई। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु चौकी प्रभारी नालापानी रफत अली व चौकी प्रभारी हाथीबड़कला प्रतिभा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। उक्त दोनों टीमों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज ही घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्त गणों को मय चोरी किए गए माल के चौकी हाथीबड़कला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तगणों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्तगण ——-*
1. नीरज पुत्र विशंभर दत्त निवासी चुखू वाला देहरादून
2. पंकज पुत्र बैसाखू निवासी उपरोक्त
3. नरेंद्र सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी शिवलोक कॉलोनी, लाडपुर देहरादून।
*बरामद बाल का विवरण -*
1. स्वेटर, कोट, ऊनी जैकेट आदि कीमत करीब 90 हजार रुपए।
2. मोटरसाइकिल Honda साइन
3. स्कूटी DIO
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 रफत अली, चौकी प्रभारी नालापानी।
2. म0उ0नि0 प्रतिभा, चौकी प्रभारी हाथीबड़कला
3. उप निरीक्षक कुलदीप टम्टा
4. कांस्टेबल अनिल
5. कांस्टेबल विनोद।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड।।