FeaturedUttarakhand News

अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ की सभा का किया गया आयोजन।

अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ की सभा का किया गया आयोजन।देहरादून आज अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ का आयोजन काँवली रोड़ स्तिथ प्रमोद नहार के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान चुन्नीलाल ढींगिया, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे किया गया,सभा की अध्यक्षता मुकेश ढींगिया,सघ कार्यवाहक ने की सभा का संचालन करते हुए राम कुमार चोटाला संघ के प्रमुख महासचिव ने सभा में निमंत्रित संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सभा की कारवाई आगे बढ़ाते हुए कहा कि बाल्मिकी समाज में अत्यधिक बहुत ही ज्वलनशील समस्याएं है जिसके लिए वाल्मीकि समाज के लोगों को एकजुट एकमत होने की आवश्यकता है अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह वाल्मीकि समाज और समाज की तरह भविष्य में तरक्की नहीं कर पायेगा। और वाल्मीकि समाज को शिक्षा के साथ-साथ सही दिशा निर्देश दिए जाने की भी अति आवश्यकता है।सभा को संबोधन करते हुए अखिल भारतीय नवयुवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चुन्नीलाल ढींगिया ने कहा आरक्षण दलित समाज के सभी वर्गों के लिए एक अत्यंत जटिल मुद्दा है व समस्या है । आरक्षण दलित समाज के सभी वर्गों में किस प्रकार सही आंकडो में बराबर बराबर बट्टे। इसके निर्णायक केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार है । लेकिन हम सब कोर्ट के इस फैसले से भी संतुष्ट है और इसके साथ-साथ इसका दिल से स्वागत भी करते हैं । लेकिन यह बात तो साफ ही दिखाई दे रही है आरक्षण का लाभ केवल एक ही जाति दलित समाज के विशेष जाति वर्ग को ही मिला है आरक्षण के बल पर ही अन्य जाति के लोगों ने अपनी आने वाली 4 पीढ़िया सुरक्षित कर ली है। इस बात से वह भी भली-भांति परिचित हैं अब सरकार व कोर्ट के फैसले के तहत आरक्षण का जो भी बटवारा होगा ।वह सही होगा । इसमें कोई दो राय नहीं है जिस आरक्षण का फायदा विशेष एक ही जाति वर्ग के लोग ले रहे थे। और अब आरक्षण का बंटवारा दलित जाति के सभी वर्गो के लोगों में होगा । तो उनके पेट में दर्द तो होगा ही। इसमें कोई नई बात नहीं है। समाज के नए मनोनीत पदाधिकारी जिनको सघ की जिम्मेदारी दी गई है । उनके नाम निम्नलिखित हैंप्रमोद नहार को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया,संजय सिंह चौधरी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवीन कुमार को संगठन मंत्री के पद से नवाजा गया है। सभा में बैठक की दौरानओमप्रकाश प्रदेश उपाध्यक्ष,राजेश घाघट,प्रदेश सचिव,महेंद्र गोडीयाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष,गोपाल ढींगिया संघ के लेखाकार, राजेश सिंह घघाघट,अरुण कुमार संघ के पदाधिकारी उपस्थिरत रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button