बड़ी कार्रवाई AHTU द्वारा भिक्षावृत्ति करते 7 बच्चों को किया गया रेस्क्यू व भेजा गया बाल आश्रय गृह।
AHTU देहरादून 23.11.2021
AHTU द्वारा भिक्षावृत्ति करते 7 बच्चों को किया गया रेस्क्यू व भेजा गया बाल आश्रय गृह।
देहरादून AHTU ने भिक्षावृत्ति में सम्मिलित बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह भेजा गया देखने में आया है कि लगातार देहरादून जनपद में भिक्षावृत्ति करते हुए बच्चों की तादाद बढ़ती जा रही है इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार भिक्षावृत्ति करते हुए 7 बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें समुचित बाल आश्रय गृह भेजा गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार जनपद में भिक्षावृत्ति में सम्मिलित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उक्त बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें समुचित आश्रय दिए जाने के कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 23/11/ 2021 को AHTU देहरादून द्वारा अन्य संस्थाओं के साथ देहरादून के विभिन्न स्थानों से बच्चों 7 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते पाया व उनका रेस्क्यू कर उनको प्रावधानों के अंतर्गत बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया
जहां बाल कल्याण समिति द्वारा उनके समुचित रखरखाव व उचित सुविधाएं हेतु उन्हें बाल आश्रय गृह भेजा गया उक्त कार्रवाई के दौरान एनजीओ समर्पण आश्रय गृह मेक संस्था’ चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन व र्सिटी चाइल्ड संस्था साथ रहे।