FeaturedUttarakhand News

ऋषिकेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया

ऋषिकेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पा अर्चन किया इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत हुआ कार्यक्रम में सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी| जिसमें हमारी लोक एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित स्वागत गीत देशभक्ति नेपाली/ कुमाऊंनी/ एवं हिंदी/ मराठी नृत्य/ गढ़वाली नृत्य/ एवं स्वच्छता व पर्यावरण एवं सोशल मीडिया/ नाटक/ कथक नृत्य/ योग प्रस्तुति व कवि सम्मेलन जैसे

विभिन्न कार्यक्रम कर सभी को मंत्रमुग्ध किया| कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से 2019-20 में इंटरमीडिएट में वरीयता सूची में तीसरा स्थान राहुल यादव को ₹10000 आठवां स्थान रोहित झा को ₹8000 20वां स्थान सुनील वर्मा को ₹6000 और 2019 और 20 में हाईस्कूल में 16 स्थान आस्था सेमवाल को ₹6000 22 वां स्थान हर्षित बड़थ्वाल को ₹6000 एवं विद्यालय स्तर पर तृतीय गीतिमा मिश्रा को ₹5000 एवं 2020 और 21 में विद्यालय की वरीयता सूची में इंटर में प्रथम अर्पित बड़थ्वाल को ₹10000 द्वितीय सौरभ बड़थ्वाल को ₹8000 एवं तृतीय ज्योति रावत को ₹6000 वही हाई स्कूल विद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम पियूष भट्ट को ₹8000 और द्वितीय अभिनव सिंह को ₹6000 एवं तृतीय तनीषा कंसवाल को ₹5000 के चेक वितरित किए गए कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले भाई बहनों को पुरस्कार राशि देने की घोषणा की अपने संबोधन में कहा, कि विद्या मंदिर संस्कार के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी प्रतिभा स्पर्धा के साथ एक नए आयाम की ओर ले जा रहा है यह हम सभी के लिए बड़े हर्ष की बात है| कार्यक्रम के प्रबंध समिति सदस्य डॉ अशोक पांडे ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की वहीं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ विजय पाल जी ने कहा कि विद्या भारती संस्कार युक्त शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है वह विद्यार्थियों को शिखर पर पहुंचाने के लिए सभी आचार्य आचार्य प्रयासरत हैं प्राचार्य प्रोफेसर पंत ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर अपने ऋषिकेश क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है यह ऋषिकेश के लिए बड़े हर्ष का विषय है| प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे वह इंअनिल कुमार मित्तल ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन आचार्य रामगोपाल रतूड़ी तथा छात्र शुभम छात्रा साहिका ने किया कार्यक्रम में प्रबंध समिति के इं अनिल कुमार मित्तल (अध्यक्ष )सुशील कुमार अग्रवाल (व्यवस्थापक) मदन वालिया (कोषाध्यक्ष) सरस्वती शिशु मंदिर ऋषिकेश के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत, पूनम अनेजा, रजनी, समर बहादुर चौहान ,कुंज बिहारी, भट्ट सत्य प्रसाद, सतीश चौहान, करण पाल बिष्ट, बंग वालों ,नरेंद्र खुराना, नंदकिशोर भट्ट, हेमंत गुप्ता सभी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button