FeaturedUttarakhand News

आर्य समाज का वार्षिकोत्सव भजन, व्याख्यान, हवन व ऋषिलंगर के साथ संपन्न।

आर्य समाज का वार्षिकोत्सव भजन, व्याख्यान, हवन व ऋषिलंगर के साथ संपन्न।

मसूरी। आर्य समाज मसूरी का तीन दिवसीय वार्षिक गायत्री महायज्ञ, भजन, प्रवचन व ऋषि लंगर के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता ने आर्यसमाज के वक्ताओं को सुना व उसे जीवन में उतारने का संकल्प लिया।


आर्य समाज मसूरी का वार्षिक उत्सव संरक्षक नरेंद्र साहनी व भारत भूषण के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ। वार्षिक उत्सव में मसूरी के चार विद्यालयों के कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आर्य समाज के विद्वानों ने निश्चित तिथियों में जीवन में लक्ष्य की अनिवार्यता, लक्ष्य निर्धारण एवं व्यक्त्वि निर्माण विषय पर अपने ओजस्वी विचार रखें। कार्यशाला में दिनेश पथिक ने शिक्षा, देशभक्ति, एवं क्विज के रूप में प्रस्तुत गीतों के माध्यम से अपनी बात रखी वहीं डा. अन्न्नपूर्णा एवं आचार्य राजू वैज्ञानिक ने कार्यशाला में छात्रों को पांच सूत्र जीवन में लक्ष्य से संबधित और पांच सूत्र व्यक्तित्व निर्माण के संबंध में अनेक उदाहरणों के माध्यम से छात्र छात्राओं के समक्ष रखे। जीवन में कुछ पाने के लिए कोई शार्टकट नहीं है केवल कठिन परिश्रम से ही जीवन में कुछ पाया जा सकता है। कमिटमेंट, असफलता ने न घबरायें, असफल होने के कारणों पर विचार कर पूरी शक्ति के साथ पुनः प्रयास करें, अनुशासन, ईमानदारी, ट्रुथ इन लाइफ, सेवा, स्वास्थ्य, साहस के महत्व को बताया। वहीं विद्वान वक्ताओं ने भजनों, यज्ञ, यजुर्वेद शतक, वेद मंत्रों के अर्थ के माध्यम से मार्ग दर्शन किाय, यजुर्वेद के 40वें अध्यायके मंत्रों की व्याख्या, संध्या मंत्रों की व्याख्या, आर्यसमाज के छटे नियम की ज्ञान वर्धक व्याख्या की जिसमें संतोष, ईश्वर प्रणिधान, योग, दर्शन के सूत्रों के माध्यम से श्रोताओं के जीवन में नवीन उर्जा का संचार किया। अंत में हवन व शांति पाठ के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर आर्यसमाज के संरक्षक नरेंद्र साहनी, भारत भूषण, उप प्रधान सतीश रोहिला, ंमत्री प्रणव साहनी, उप मंत्री अनुराग रस्तोगी, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सदस्य नितिन गुप्ता, अभिषेक हरि, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, जसोदा शर्मा, रजत अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, निधि बहुगुणा, अनुत तायल, राजीव अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, धन प्रकाश अग्रवाल, अरंविदं सोनकर, पंकज गुप्ता, आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आर्य समाज मंदिर समिति के प्रधान आनंद रस्तोगी ने सभी सहयोगियों व धर्मप्रेमी बंधुओं व बाहर से आये विद्वानों भजन कर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button