MISL 2024 में सातवें दिन की शुरुआत b.ed और बीकॉम के टीम की क्रिकेट मैच से हुई इस पहले सेमीफाइनल मैच में बेड नेटवर्क जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 82 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए नवे ओवर में ही बीकॉम की टीम ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल आईटी और फार्मेसी के बीच खेला गया।इस मैच में टॉस जीतकर आईटी ने पहले गेदबाजी करते हुए मात्र 62 रनों पर फार्मेसी को समेट दिया।जवाब में आईटी की टीम ने अंतिम ओवर में ये मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। गर्ल्स क्रिकेट का फाइनल मैच बायोटेक और बीकॉम के बीच खेला गया।टॉस जीतकर बायोटेक ने बल्लेबाजी करते हुए १० ओवरो में 8२ रन बनाए।जवाब में बीकॉम के टीम मात्र 56 रन ही बना सकी और बायोटेक ने MISL २०२4 का टाइटल अपने नाम किया। कबड्डी के फाइनल मैच में बीकॉम बॉयज ने फार्मेसी की टीम को हराकर खेताब अपने नाम किया। रस्साकसी के मैच में आईटी बॉयज की टीम ने फार्मेसी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी गर्ल्स में फाइनल मैच फार्मेसी ने बायोटेक को हराकर जीत प्राप्त की। वॉलीबॉल गर्ल्स के मुकाबले में आईटी ने बीकॉम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच के बाद संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अजय तोमर, राजेश चौधरी, प्रदीप पोखरियाल, डॉ रितेश जोशी, डॉ कमलेश भट्ट, अखिलेश बिजलवान्, कुलदीप सिंह, सन्देश भंडारी , नीरज चौहान, प्रशांत भट्ट, सुदीप सारस्वत, तनुज पवार, पियूष सिंह, श्रीमती मनोरमा उनियाल, पूजा पोखरियाल, शिल्पी कुकरेजा, पूजा पवार, आरती पाल, निशा फरस्वान, पूजा पुरोहित, शालिनी रावत आदि उपस्थित रहे।