देहरादून। बजरंग दल ने आधोई वाला मे नगर निगम की सरकारी जमीन को खुर्दबुर्द किये जाने पर नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि आधोई वाला मे अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। उक्त क्षेत्र के निगम पटवारी द्वारा गलत रूप से रिपोर्ट देने के कारण आज सभी मुस्लिम परिवारों को वहां बसाया जा रहा है,यह पुराना वार्ड 49 चूना भट्टा,अधोईवाला है। इसमें सभी फर्द की जांच की जाए डेमोग्राफिक बदलाव और जनसंख्या अस्थिरता का कार्य कर रहा है जिससे समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ता जा रहा है । इसकी गंभीर जांच बिठाकर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो अन्यथा हिंदू समाज इसमें बड़े प्रदर्शन के लिए लामबंद होगा। इस ज्ञापन की दौरान विकास वर्मा प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल,सुभाष जोशी ( प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख ),नवीन गुप्ता जी ( प्रांत समरसता प्रमुख ) विशाल चौधरी जिला सह मंत्री,आशीष बलूनी,राधे गुप्ता,अजय गौड़,सोनू नेगी,सचिन गुजराती,राघव उपाध्याय,अजय निषाद,संदीप ठाकुर,रमन हांडा,सागर कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।