भारत विकास परिषद ने व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया।
adminJanuary 13, 2023
0 20 1 minute read
भारत विकास परिषद ने व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया।
मसूरी। भारत विकास परिषद मसूरी शाखा ने छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण को लेकर व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने छात्रों के भविष्य निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए व उन्हें कड़ी मेहनत व लक्ष्य निर्धारित करने का आहवान किया।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज सभागार में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में परिषद के पूर्व अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया। इस मौके पर लेखिका निधि बहुगुणा ने छात्र छात्राओं को अपने भविष्य बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए व उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य बनाने व परीक्षाओं की जानकारी दी। वहीं कहाकि हर परीक्षा का समय अलग अलग होता है व उसकी तैयारी किस तरह करनी है इसकी भी जानकारी दी। वहीं हाल ही में आईईएस परीक्षा में नौवी रैक हासिल करने वाली दिव्या थलवाल ने छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया व कहाकि कभी भी जीवन में शॉर्टकट न अपनायें। कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य हासिल करने के लिए उस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पढाई व स्वास्थ्य के साथ प्रसनेलटी डेवलेप भी जरूरी है ताकि आत्मवश्विास बढ सके। वहीं मधु मेहरोत्रा ने छात्रों का आहवान किया कि नौकरी करने से अच्छा नौकरी देना है इसलिए स्वरोजगार की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से पलायन मुख्य समस्या है अगर यहीं रहकर अपना रोजगार पैदा किया जाये तो बाहर जाने की जरूरत नहीं है और उत्तराखंड में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं है। कार्यक्रम में अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे छात्रों ने प्रश्न पूछे जिसका मंचासीन अतिथियों ने उत्तर दिए। इस मौके पर आईईएस परीक्षा में नौवी रैंकिग लाने वाली दिव्या थलवाल को सम्मानित भी किया गया। अंत में भारत विकास परिषद की अध्यक्ष राजश्री रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शैलेंद्र कर्णवाल, प्रधानाचार्य मनोज रयाल, विजय लक्ष्मी आर्य, रश्मि कर्णवाल, अनीता थलवाल, पवन थलवाल, पुष्पा पडियार, नरेंद्र पडियार, अमित भटट, सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।