FeaturedUttarakhand News

डाकपत्थर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती

UK/विकासनगर
इलम सिंह चौहान

डाकपत्थर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।


महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी एस नेगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात महाविद्यालय में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ परवेज आलम ने कुनान की आयत पढ़ी।
इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए गांधी जी द्वारा भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए

संघर्षो पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शो पर चलने का आवाहन किया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राधेश्याम गंगवार द्वारा किया गया।


मुख्य वक्ताओं में डॉ अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ रोशन लाल केश्टवाल डॉ पूजा राठौर, डॉ अविनाश भट्ट, डॉ राजेश, डॉ गरिमा, डॉ मीनाक्षी आदि थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिलीप भाटिया, एनसीसी प्रभारी डॉ अमित कुमार गुप्ता, रोवर्स डॉ विनोद रावत रेंजर्स डॉ माधुरी रावत, डॉ निरंजन कुमार प्रजापति डॉ पूजा पालीवाल, डॉ अशोक कुमार, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, तुषार कपूर, विशाल, अरुण सहित एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button