प्रधानमंत्री जन्मदिन सेवा सप्ताह के तहत भाजपा ने रक्तदान शिविर लगाया।
मसूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सेवा सप्ताह के मौके पर भाजपा मसूरी मंडल ने राधाकृष्ण मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने रीबन काट कर किया। इस मौके पर 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
भाजपा मसूरी मंडल के तत्वधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म सेवा सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल ने योगदान दिया व उनके विशेषज्ञों ने रक्त यूनिट एकत्र किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत हर रोज सेवा के कार्य किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग आ रहे है जिससे उम्मीद है कि जो लक्ष्य रखा गया है पूरा होगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि हर वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोेजन किया जाता है ताकि लोग खून दें जिसका उपयोग किसी की जान बचाने के लिए किया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, लोगों के दिए रक्त से किसी एक की भी जान बचायी जा सके तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, महाचिव कुशाल राणा, सतीश ढौडियाल, अनीता धनाई, उज्जवल नेगी, मुकेश धनाई, मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, दिनेश पंवार, नरेंद्र पडियार, चंद्रकला सयाना, रजत अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।