संविधान बदलने की सोच रखने वाली भाजपा आरक्षण प्रेम की कर रही है नौटंकी : काला उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने कहा कि देश में संविधान बदलने की सोच रखने वाली भाजपा आज चार राज्यों के चुनाव को देख आरक्षण प्रेम की नौटंकी कर रही है। वहीं काला ने कहा की पुरा देश ओर दलित समुदाय जानता है कि भाजपा ने लगातार संविधान को तार-तार करने ओर बाबा साहेब का अपमान करने का कृत्य किया है। भाजपा नेताओं ने अपने बयान में समय समय पर संविधान बदलने की बात की है वहीं काला ने कहा की आज जो लोग राहुल गांधी जी के बयान को गलत तरीके से बयां कर उनके पुतले जला जनता को गुमराह कर रहे हैं वो लोग तब कहां थे जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों को मंदबुद्धि बता रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देवरांय,भाजपा सांसद अनंत हेगड़े,भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद,अरूण गोविल,ज्योति मिर्धा जैसे नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे थे। काला ने कहा की आरक्षण पर प्रहार अगर किसी ने करने का काम किया है तो वो भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, जिसका उदाहरण 2 अप्रैल 2018 का आंदोलन है जिसमें दलित समुदाय के 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। राहुल गांधी जी लगातार संविधान के प्रहरी बन कार्य करने का काम कर रहे हैं,ओर भाजपा सरकार के संविधान बदलने जैसे मनसूबे को न्याय योद्धा राहुल गांधी कभी पुरा नही होने देंगे।