ब्रदर्स मास्टरसन एंड बर्गिन मैमोरियल इंटर स्कूल डिबेट 2024 प्रतियोगिता सेंटजार्ज ने जीती।
मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में ‘द ब्रदर्स मास्टरसन एंड बर्गिन मैमोरियल इंटर स्कूल डिबेट 2024’ का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने विषय, यह सदन मानता है कि स्वयं से निरंतर प्रसन्नता की मांग करना वैध है
पर अपनी वाक पटुता व ज्ञान से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में सेंट जार्ज कालेज की टीम व्हाइट विजेता व सेटअ जोसेफ अकादमी देहराूदन उप विजेता रहे। सेंट जार्ज कालेज के सभागार में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में बिशप कॉटन शिमला, सेंट मेरीज अकेडमी मेरठ, द दून स्कूल, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, कानवेंट ऑफ जीसस एंड मेरी, सेंट जूड्स, सेंट जोसेफ अकेडमी, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, वैलहम गर्ल्स स्कूल, वैलहम ब्वाइज स्कूल, ऐन मेरी स्कूल देहरादून, वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी व आयोजक सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम वाइट व टीम ब्लू के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आरंभ सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस व डिबेटिंग सोसाइटी के प्रेसीडेंट युवराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जयंत जैन और रनवीर मिनोचा ने ब्रदर मास्टरसन व ब्रदर बर्गिन के जीवन और उनके कार्यों के विषय में बताया। ‘द ब्रदर्स मास्टरसन एंड बर्गिन मैमोरियल इंटर स्कूल डिबेट’ प्रतियोगिता को छह चरणों में आयोजित किया गया। डिबेट में पहला सेमी फाइनल द दून स्कूल और सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून व दूसरा सेमी फाइनल सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम वाइट व सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम ब्लू के मध्य हुआ। डिबेट का फाइनल मुकाबला सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून व सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम वाइट के मध्य हुआ। जिसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम वाइट विजेता व सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून को उपविजेता घोषित किया गया। द ब्रदर्स मास्टरसन एंड बर्गिन मैमोरियल इंटर स्कूल डिबेट 2024 के सर्वश्रेष्ठ वक्ता सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून की साईं सुप्रजा और सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम वाइट के युवराज सिंह को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायकों में आयुष बरमोला, प्रचुर्य फुकेन, समर प्रताप सिंह, अलीज़ा मेहदी, जिया, नितिन सिंह राणा और आयुषी रहे थे। प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस व अंग्रेज़ी विभाग की अध्यक्षा स्टॉर्मी हज़ारिका व उनकी टीम के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में वर्ष 2003 के मैनोराइट सागर मलिक मौजुूद रहे।