मसूरी। मसूरी से देहरादून जाते हुए वायनबर्ग एलेन स्कूल के समीप एक कार के ब्रेक फेल होने से कार पहाड़ से टकराकर सड़क पर पलट गई और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित पुत्र सतीश व प्रसाद निवासी शिमला बायपास देहरादून अपनी कार संख्या न यूके 07 डीएन 0238 से देहरादून की ओर जा रहे थे वायनबर्ग एलेन स्कूल के निकट उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए
और कार दीवार से जा टकराई और टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं जिसे 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।