FeaturedUttarakhand News

लोक पंचायत द्वारा करियर काउंसलिंग का आयोजन

UK/विकासनगर
इलम सिंह चौहान

लोक पंचायत द्वारा करियर काउंसलिंग का आयोजन

विकासनगर २ अक्टूबरव सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत द्वारा विभिन्न आयामों के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लोक पंचायत करियर काउंसलिंग समिति के तत्वावधान में महासू कोचिंग सेंटर, डाकपत्थर में करियर

काउंसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पूजा राठौर ने छात्रों को करियर से संबंधित महत्वपूर्ण वटिप्स दिए।
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय, डाकपत्थर में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा राठौर ने कहा कि छात्रों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपनी करियर की शुरुआत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन करना आवश्यक है और कोचिंग अथवा लाइब्रेरी में गंभीरतापूर्वक अध्ययन करना चाहिए। डॉ. पूजा राठौर ने बताया कि जिस संकल्प के साथ परिवार छात्रों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी छात्रों की है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें उन कठिन परिस्थितियों को समझना चाहिए जिनमें माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने भेजते हैं।
लोक पंचायत करियर काउंसलिंग समिति के संयोजक एवं एस.एम.आर. जनजातीय पी.जी. कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को यह तय करना चाहिए कि उन्हें किस नौकरी या व्यवसाय में जाना है, और फिर धउस क्षेत्र के अनुसार अपनी धतैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के साथ-साथ अपने क्षेत्र के इतिहास की जानकारी होना भी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि लोक पंचायत करियर काउंसलिंग समिति जौनसार बाबर, विकासनगर और देहरादून के कोचिंग धसंस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में करियर काउंसलिंग का आयोजन करेगी।
विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मुकाबला करना है, इसलिए हमारा अध्ययन इस स्तर का होना चाहिए कि हम व्यवसाय या सरकारी नौकरी में एक निश्चित धंआयु तक सफल हो सकें।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ काउंसलर बलबीर सिंह रावत ने कहा कि स्वस्थ शरीर बनाए रखने के लिए सही भोजन लेना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि स्वास्थ्य अच्छा होगा, तो ही व्यक्ति जीवन में तरक्की कर सकता है।
इस मौके पर महासू कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक आकाश रावत, जमुना कृष्ण समिति के संयोजक गंभीर चौहान, गौतम चौहान, सीताराम चौहान, दिगपाल चौहान, अनिल चौहान, अरुण शर्मा, रोबिन सिंह, रितेश, ध्वजवीर, आशीष, विवेक, सुमन, नेहा, रविता, मीनाक्षी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button