चैत्र नवरात्र शुरू, श्रद्धाुओं ने व्रत रख पहला नवरात्र मनाया। मसूरी। पर्यटन नगरी में चैत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पहले नवरात्रे पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा व घर में पूजा अर्चना के साथ हरियाली बोई वहीं मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पर्यटन नगरी में चैत्र नवरात्र शुरू होने पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की व व्रत रखा वहीं घट स्थापित कर हरियाली बोई। घरों में सुबह से ही साफ सफाई कर माता की पूजा की तैयारियां की व नहा धोकर व्रत रख कर घरों में धार्मिक माहौल बनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिरों मंे जाकर मां दुर्गा के दर्शन किए व परिवार की खुशहाली की कामना की। जिसमें सनातन धर्म मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि में विशेष आयोजन किए गये। वहीं मां सुरकंडा के मंदिर में भी बड़ी संख्या मेें श्रद्धालुओं ने जाकर दर्शन किए। मुस्लिम धर्म का पवित्र माह तराबी की नमाज से शुरू मसूरी। एक ओर हिंदुओं का चैत्र नवरात्र शुरू हो गया वहीं दूसरी ओर मुस्लिम धर्म के लोगों का पवित्र महीना शुरू हो गया। जिसमें महीने भर रोजा रख कर खुदा की अबादत की जायेगी। जिससे अप्रेल माह धार्मिक आयोजनों धर्म का माहौल बना रहेगा। इस संबंध मंे मोहसिन तन्हा ने बताया कि रोजा तीन अप्रैल से शुरू होगे व आज पवित्र माह के पहले दिन तराबी की नमाज शुरू हो गई जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में जाकर तराबी की नमाज पढ़ी। वहीं इसके बाद पूरे माह रोजा रखा जायेगा व घरों में धार्मिक माहौल बना रहेगा।