मसूरी नगर पालिका ने बर्फबारी से होने वाली परेशानी से निपटने की तैयारी पूरी की।
मसूरी। पर्यटन नगरी में बर्फबारी से निपटने के लिए पालिका परिषद ने पूरी तैयारी कर ली है, जहां पालिका एक ओर शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर रही है वहीं गरीबों के रैन बसेरों में कंबल आदि की व्यवस्था करने के साथ ही अन्य तैयारियां कर रही है। नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी में बर्फबारी होने के कारण किसी भी नागरिक को परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इसके लिए पालिका की ओर से सारी व्यवस्थाएं की गई है तथा भारी हिमपात होने के चलते इससे निपटने की पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि कड़ाके की सर्दी से निपटने के लिए पालिका परिषद की ओर से शहर के 36 स्थानों व चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। और हर रोज लोग इसका लाभ ले रहे हैं व देर रात तक अलाव सेंक रहे हैं वहीं पर्यटक भी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। वहीं पालिका के रैन बसेरों में रहने वालों के लिए ठंड से बचाव करने के लिए कंबलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अगर शहर में भारी बर्फबारी होती है तो इससे निपटने के लिए पालिका ने पूरी तैयारी कर रखी है पालिका ने अपनी जेसीबी को तैयार रहने के निर्देश दिए है वहीं प्राइवेट जेसीबी ऑपरेटरों से भी बात कर रखी है ताकि बर्फबारी में सड़के बंद न हो सके व लोगों को परेशानियांे से न जूझना पडे। वहीं पालिका ने बर्फ पड़ने के बाद पाले की फिसलन से निपटने के लिए भी व्यवस्था कर दी है जिसके तहत ऐसे स्थानों को चयनित कर लिया गया है जहां पर पाले में अधिक फिसलन होती है ऐसे स्थानों पर चूने को छिड़कने की व्यवस्था की गई है। ताकि पाले में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।