कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी की जीत सुनिश्चित, भाजपा की विदाई तय।
मसूरी। कफलानी में कांग्रेस की मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली के लिए वोट मांगने गये मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र थापली ने ग्रामीण जनता के बीच जाकर कांग्रेस प्रत्याशी को सफल बनाने की अपील की।
इस मौके पर उन्होंने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाये कि उन्होंने दस साल में एक भी कार्य नहीं किया जो किए वह कांग्रेस के स्वीकृत किए थे। उन्होंने कहा कि उनके पास लघु उद्योग, उपनल, सिडकुल जैसे मंत्रालय थेलेकिन उन्होंने मसूरी विधान सभा के किसी एक बेरोजगार को रोजगार दिया तो बतायें। जबकि उन्हेांने वहां भी अपने क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिया। वहीं उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि मसूरी के विधायक जो अपने को सैनिक कहते है वह सेना का भगोड़ा है अगर वह सैनिक है तो अपने पूरे कागज दिखायें यह बड़ा दुर्भाग्य है कि उनको सैनिक कल्याण मंत्रालय दिया गया व जनरल रैंक के अधिकारी उनको सेल्यूट कर रहे हैं। उन्होने कहा कि उन्हांेने इन दस सालों में कोई विकास कार्य नहीं किए। लेकिन अब जनता ने भाजपा को उखाडने का मन बना लिया है और इस बार उनकी विदाई तय है।