FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य का काउंसलिंग सेंटर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया उद्घाटन

देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सत्य के नव सृजित काउंसलिंग सेन्टर का पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा किया गया उदघाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद देहरादून में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशे के गिरफ्त में आये युवाओ /व्यक्तियो को उसके चंगुल से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन सत्य के नाम से का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।उक्त अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 26-10-2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ऑपरेशन सत्य काउन्सलिंग सैन्टर का उदघाटन किया गया। उक्त सैन्टर में ऑपरेशन सत्य से संबंधित कार्य / काउन्सलिंग की जायेगी उक्त भवन में 4 काउंसलिंग कक्ष बनाए गए हैं

जिसमें एक समय में चार व्यक्तियों की काउंसलिंग की जा सकेगी । व प्रतिदिन 20 से 25 व्यक्तियों की काउंसलिंग का लक्ष्य रखा गया है। उक्त काउंसलिंग के दौरान काउंसलिंग हेतु आए नशे से पीड़ित व्यक्तियो को नशे से दूर रहने व जीवन में नयी प्रेरणा लाने हेतु पुलिस ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा संगीत व गीतों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। उक्त सैन्टर में काउंसलिंग हेतु आये व्यक्तियों के परिवार की भी काउंसलिंग की जाएगी व पुलिस काउन्सलिंग सैन्टर में काउन्सलिंग किये गये व्यक्तियो की भविष्य में नशे की पुनरावृत्ती को रोकने हेतु उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वार्ड मेंबर सामाजिक कार्यकर्ता एनजीओ कार्यकर्ता व संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून उपलब्ध रहे वह पुलिस अधीक्षक अपराध क्षेत्राधिकारी नगर क्षेत्राधिकारी सदर काउन्सलिंग हेतु गठित विशेषज्ञो की टीम के सदस्य डा0 अनुराधा PSD वर्तमान में मनोवैज्ञानिक कोरोनेशन अस्पताल ,डा0 निधि काला मनोवैज्ञानिक दून चिकित्सालय में कॉउन्सलर ,डा0 अखिल चोपड़ा MBBS/MD मनोवैज्ञनिक , डा0 मुकुल देव शर्मा मनोवैज्ञानिक ,डा0 सौरभ मंहोत्रा मनोवैज्ञानिक MBA जर्मनी से नॉरकोटिक्स एनोमिनश के साहयक स्थापक, डा0 वन्दना चोपड़ा मनोवैज्ञानिक, कुलदीप सिंह असवाल रिर्टायट DTSP, डा0 सोना कौशल गुप्ता मनोवैज्ञानिक,डा0 पी0 प्रतिभा शर्मा उपस्थित रहे।

दिनांक 26-10-2020 उपरोक्त नव स्थापित काउन्सलिंग सैन्टर पर 18 नशे से पीड़ित व्यक्तियो की काउन्सलिंग पैनल द्वारा काउंसलिंग की गयी । अभी तक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 800 नशे से पीड़ित व्यक्तियों को काउंसलिंग हेतु चिन्हित किया गया है जिनकी काउंसलिंग लगातार की जा रही है अपील- जनता से अपील की जाती है कि देहरादून पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य के अन्तर्गत नशे से पीड़ित किसी बच्चे या सदस्य की काउंसलिंग व उपचार की आवश्यकता हो तो पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी ऑपरेशन सत्य श्री लोकजीत सिंह से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button