देहरादून आज 2023 को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल उत्तराखंड बोर्ड की छमाही बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में उत्तराखंड प्रदेश में पिछले कुछ समय से बढ़ते हुए मानवाधिकार हनन और कानून व्यवस्था तथा महिला उत्पीड़न अत्याचार सांप्रदायिक आधार पर लोगों का उत्पीड़न आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि इस तरह की बढ़ती हुई घटनाओं पर काउंसिल की ओर से उत्तराखंड सरकार को तथा भारत सरकार को ध्यानाकर्षण हेतु ज्ञापन भेजा जाएगा। और उचित कार्यवाही और कदम उठाने का आग्रह किया जाएगा । और स्थानीय प्रशासन व शासन के विभिन्न स्तरों पर आवाज उठाई जाएगी। भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र में किसी भी आधार पर कोई भेदभाव उत्पीड़न और अत्याचार सर्वथा असंवैधानिक है। नागरिक अधिकारों मानव अधिकारों के खिलाफ है। बैठक में अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह चौधरी महासचिव श्री देवेंद्र सिंह प्रदेश के प्रभारी में जब मेहताब हुसैन जैदी एवं कई जिला अध्यक्षों ने भाग लिया।