देहरादून, आज 5 जून को घंटाघर चकरोता रोड़ पर (पोर्टल) मानव चेतना न्यूज कार्यालय का उदघाटन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,अशोक वर्मा पूर्व राज्य मंत्री,देंवेन्द्र सिंह कांग्रेस प्रदेश सचिव,प्रवीण त्यागी (टीटू )कांग्रेस प्रदेश सचिव,सचिन गुप्ता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता,
कमली भट्ट (पार्षद)प्रदेश मंत्री भाजपा,पंकज बिजलवान डारेक्टर लॉयन्स क्लब ने रीबन काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर सभी लोंगो ने मानव चेतना न्यूज पोर्टल को शुभकामनायें दी।
इस मौके पर मंजीत अरोड़ा, दीपक सैलवान,ललित ओझा,वीरेंद्र चौधरी,अमन उज्जैन वाल,संदीप, शिवांक,रेखा,बिना,हेमा,सरस्वती, माहिरा,फवादिया,प्रतिभा,
गुलशन भाटिया, प्रवीण भारद्वाज आदि मानव न्यूज पोर्टल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।