उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध।
मसूरी। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के तत्वाधान में चल रहे चिकित्सकों के सांकेति आंदोलन के तहत मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सकों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी के साथ अस्पताल प्रांगण में प्रदर्शन किया व काली पटटी बांध कर विरोध किया। नौ सूत्रीय मांग को लेकर आज उप जिला चिकित्सालय लंढौर में चिकित्स्कों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं चेतावनी दी कि यदि 3 अक्टूबर तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा व पेन डाउन हड़ताल की जायेगी। उप जिला चिकित्सालय में प्रातः कार्य शुरू करने से पहले चिकित्सकों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया व काली पटटी बांध कर कार्य किया। इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा. अभिनव वैदिक ने बताया कि लंबे समय से प्रदेश भर के चिकित्सक उच्च अधिकारियों व सरकार से नौ सूत्रीय मंाग को लेकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जबकि उनकी मांगे जायज है और उच्च अधिकारियों को इस पर शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से उनकी मांगे लंबित पड़ी है लेकिन विभाग और उच्च अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है और यदि तीन अक्टूबर तक उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो पेन डाउन किया जाएगा। चिकित्सकों की मुख्य मांगों में एडीएसीपी के आदेश जारी किए जाय, डीपीस के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को चिकित्सा शिक्षा की भांति पचास प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाय, जिला अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी व मसूरी को पूर्व की भांति दुर्गम में शामिल किया जाय, मासिक वाहन भत्ता दिया जाय, अधिसंख्यक दंत चिकित्सकों का समायोजन किया जाय, एनएचएम में ओसी की व्यवस्था समाप्त की जाय, पीजी करने जा रहे चिकित्सकों को पूर्ण वेतन दिया जाय, व चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट का अनुपालन व उपयोग प्रत्येक जिला तथा उप जिला चिकित्सालयों में पुलिस की तैनाती की जाय। उन्होंने कहा आगामी 3 अक्टूबर तक काली पटटी बांध कर विरोध करते रहेंगे व कार्य भी करते रहेंगे, अगर 3 अक्टूबर तक मांगे पूरी नहीं करते तो इसके बाद आंदोलन तेज किया जायेगा जिसमें पहले कलमबंद हड़ताल की जायेगी, तब केवल आपातकालीन सेवाएं चलेगी बाकी ओपीडी सहित सभी कार्य बंद रहेंगे। इस मौके पर डा. खजान सिंह, डा. संतोष नेगी, डा. सैली सिंह, डा. बीना ंिसंह, डा. सुशील सैनी सहित चिकित्सक मौजूद रहे।