विकासनगर 19 अप्रेल 2022, डा० चौहान अस्पताल, विकास नगर में 3D/4D कलर अल्ट्रासाउंड एवं निशुल्क परामर्श केम्प का आयोजन किया गया, केम्प का उद्घाटन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषयज्ञ एवं अस्पताल की निदेशन डा० साधना चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया !संयोजक डॉ० वीरेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ सर्जन ने कहा की इस प्रकार के केम्प पिछले कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे है जिससे आम जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुँच रहा है ! वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषयज्ञ डॉ० साधना चौहान तथा डा० वीरेंद्र सिंह चौहान ने केम्प में अपनी निशुल्क सेवाए दी !
केम्प में 72 पुरुष एवं महिलाओं की निशुल्क थर्मल जाँच,ब्लड प्रेशर, ऑक्सिजन लेवल, स्वास्थ्य आदि की जाँच कर निशुल्क परामर्श तथा ज़रूरत मंद लोगों को 50% छूट के साथ कलर अल्ट्रासाउंड किया गया इसके अलावा ज़रूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा विपरीत की गई ! कई मरीज़ अनेक गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त पाये गये जिन्हें उचित परामर्श कर उपचार किया गया , कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी आर्थिक हालात के कारण कलर अल्ट्रासाउंड नहीं करा पा रहे थे उन्होंने भी केम्प का लाभ उठाया ! केम्प में शारीरिक दूरी, सेनीटाईजेसन का पुरा ध्यान रखा गया ! इस अवसर पर श्रीमती आशा शर्मा,राकेश वर्मा, अजित चौधरी,कमल राज, पूजा वर्मा, मोना कश्यप,श्रीमती निलू , श्री राजकुमार शर्मा,शालू थापा, कल्पना,करुणा, निक्की चौहान, सोरभ कुमार, डोलीं तथा सोमबाला आदि उपस्तिथ रहे !