अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंस्पिरेशनल वूमेन के अवार्ड 2022 के लिए जौनसार बावर की बेटी डॉ पूजा राठौर का चयन कर अवार्ड के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
जी .आई .एस .आर फाउंडेशन द्वारा जीवन की सभी क्षेत्रों में असाधारण महिला प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए डॉ पूजा राठौर को इंटरनेशनल स्पेशल वुमन के लिए उनके द्वारा किए गए शिक्षण क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र व महिला जागरूकता अभियान द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है जौनसार बावर में एक बार फिर से डॉक्टर पूजा राठौर द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित होने पर खुशी की लहर है डॉ पूजा राठौर इस समय डाकपत्थर महाविद्यालय में कार्यरत है उनके द्वारा बताया गया कि एक शिक्षिका होने के नाते वह अपनी जिम्मेदारी समझती हैं कि शिक्षण कार्य के अलावा समय निकालकर वह जागरूकता अभियान में लगे रहना आवश्यक हैं और महासू महाराज के आशीर्वाद के साथ वह अपना कदम इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहेंगे जी .आई .एस .आर फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल इंस्पिरेशन वूमेन अवार्ड 2022 के लिए डॉ पूजा राठौर को नामित किया गया है इस फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों को विकसित करना और उनको समर्थन करना है