पहाड़ों की रानी मसूरी में जमकर ओलावृष्टि व बारिश होने से एक बार फिर ठंड लौट आयी।
मसूरी। पपहाड़ों की रानी में पहाड़ों की रानी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से सर्दी बढ़ गई। वहीं आज दोहपर बाद शहर में जमकर ओलावृष्टि होने से जहां जनजीवन प्रभावित हो गया व पूरी मसूरी ओलों से बर्फ की तहर सफेद हो गई वहीं कड़ाके की सर्दी एक बार फिर से लौट आयी। लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहाड़ों की रानी मसूरी में वैसे तो गत दो दिनों से बारिश हो रही है। गुरूवार को सुबह से बादल छाये रहे लेकिन दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली व जमकर ओलावृष्टि हो गई व देखते ही देखते सड़कों व छतों पर ओले जमने लगे। लेकिन साथ ही बारिश होने से वह जम नहीं पाये। लेकिन बाद में फिर से ओलावृष्टि होने पर पूरी मसूरी ओलों से भर गई व वाहन सहित मकान की छतें सफेद बर्फ की तरह हो गई। वहीं सड़कों पर भी ओले जम जाने से दुपहिया वाहन तो बंद हो गये लेकिन गाड़ियां फिसलने लगी। ओलावृष्टि होन से एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की सर्दी से जूझने पर मजबूर होना पड़ा। ओलावृष्टि व बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हो गया व बाजारों से रौनक गायब हो गई। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है जो सुबह स्कूल तो गये लेकिन अब कड़ाके की सर्दी पड़ने व ओलावृष्टि होने से वापस लौटने में परेशानी हो रही है। बारिश व ओले पड़ने से बाजार की रौनक भी गायब हो गई है व दुकानदारों को आग के सहारे दिन काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहंी दूसरी ओर जो पर्यटक इन दिनों मसूरी में आये है वह ओलावृष्टि देख कर खुश हो गये उन्हें तो यह बर्फ लगी व जमकर ओलों का आनंद लिया।