दीपक सैलवान : जोशीमठ में आई आपदा से राहत के लिए किया गया यज्ञ। देहरादून,श्री दुर्गा वाहिनी समिति (रजि०) द्वारा एम डी डी ए कॉलोनी डालनवाला पर जोशीमठ में वहां के निवासियों के साथ आई मुसीबतों को दूर करने का आग्रह हवन कर परमपिता परमात्मा से किया । इस अवसर पर समिति के संरक्षक ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अशोक वर्मा ने कहा जोशीमठ के लोगों के साथ सभी को कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होनी चाहिए ऐसे में सरकार का भी दायित्व है कि वहां के लोगों की जीवन रक्षा करें और परिवारों का पुनर्वास बड़े पैमाने पर करने का काम करें ताकि लोग दोबारा अपने जीवन को मुख्यधारा में लाकर सवलंबी बन सके। सरकार को जल्दी ही इस प्रकरण पर निर्णय लेना चाहिए क्योंकि वहां के लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. समिति के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा की सभी की मदद होनी चाहिए और संगठन के माध्यम से भी प्रयास कर वहां के लोगों की मदद और इमदाद पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जोशीमठ के लोगों की भावनाओं के साथ जुड़े हैं।और इस विषम परिस्थिति में उन लोगों की स्थिति का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है ।किन्हीं कारणों से पहाड़ के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी व्यवस्थाएं भी अपना काम कर ही रही है लेकिन इतने लोगों को इतनी ठंड के मौसम में एक साथ विस्थापित करने मे समय लग सकता है ।हम सब मिलकर इश्वर से प्रार्थना करते करते हैं कि जब तक सभी लोग विस्थापित ना हो जाए तब तक ऐसा कुछ ना हो कि हम सब को शर्मिंदा होना पड़े आज वहां के सैकड़ों परिवारों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ रहा है लोग अपने घरों को छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं क्योंकि उनकी भावनाएं वर्षों तक वहां रहते हुए जुड़ी हुई है। सरकारों को उनकी भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेना चाहिए। हवन पंडित आचार्य विजेंद्र प्रसाद मंगाई एवं पंडित श्रीकांत शुक्ला द्वारा कराया गया । इस अवसर पर सभी ने ईश्वर से एक प्रार्थना सभा भी की, जिसमें ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इस आपदा के समय में जोशीमठ वासियों की मदद करें। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,महेश जोशी,पार्षद प्रवेश त्यागी,राधेश्याम त्यागी,राकेश त्यागी,शुभम चौहान प्रधान,अवधेश पंत,पूर्वी त्यागी,अभिषेक वर्मा,शिवा वर्मा,रिपुदमन सिंह,अवधेश मांस,देवेंद्र सिंह,भीम सिंह कराची,राजेंद्र मिश्रा,मंजू त्यागी,रानी देवी,लड्डू उज्जैन वाल समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रार्थना सभा में शामिल हुए।