FeaturedUttarakhand News

विकासखंड कालसी, चकराता मे 18 मातृ एवं शिशु कल्याण उप केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की जल्द तैनाती

UK/ देहरादून

विकासखंड कालसी, चकराता मे 18 मातृ एवं शिशु कल्याण उप केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की जल्द तैनाती

इलम सिंह चौहान
जनपद देहरादून के अति दुर्गम क्षेत्रों विकासखंड कालसी व चकराता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में 18 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) जो कि कालसी व चकराता ब्लॉक मे मातृ एवं शिशु परिवार उप केंद्रों केंद्रों पर उनको तैनाती दी जा रही है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चौहान द्वारा बताया गया कि आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की काउंसलिंग की गई, उनकी तैनाती कालसी ब्लॉक के विभिन्न उप केंद्रों में कर दी गई है। जल्द ही यह लोग उन उप केंद्रों में अपनी सेवाएं देंगे तथा वहां की जनता को मातृ एवं शिशु टीकाकरण तथा एनसीडी स्क्रीनिंगअर्थात नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस जैसे कि शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग के साथ दवाइयों का भी वितरण करेंगे , साथ ही परिवार कल्याण के कार्यक्रम जैसे कि गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं का टीकाकरण में भी अपनी सहभागिता देंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उपरेती देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि समय-समय पर क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान द्वारा यह बताया गया कि कालसी ब्लॉक जोकि दुर्गम क्षेत्र में आता हैं तथा वहां पर एएनएम की बहुत सारी पोस्ट खाली हैं, जिसकी वजह से माताओं एवं शिशुओं का टीकाकरण समय से नहीं हो पाता है ।इसलिए उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए आज कालसी ब्लॉक के 18 उप केंद्रों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की जा रही है।
1.उपकेंद्र बसाया….. आयुषी नेगी
2.उपकेंद्र खतार… सुचेता शाह
3.उपकेंद्र खोगटी मलोऊ….. टीना पाल
4.उपकेंद्र मागटी….. मनीषा
5.उपकेंद्र अष्टाड….. अवंतिका
6.उपकेंद्र दिलऊ… महिमा कुमारी
7.उपकेंद्र दिमऊ… शिवांशी
8.उपकेंद्र गडोल… विवेक कुमार
9.उपकेंद्र मटियावा…. सौरभ सिंह
10.उपकेंद्र नराया… चित्रा पांडे
11.उपकेंद्र पंजिया… अरीबा
12.उपकेंद्र पिपाया…. शिविका
13.उपकेंद्र सैंज…. रजनी आर्या
14.उपकेंद्र समालटा…. उषा चौहान
15.उपकेंद्र लेल्टा…. मार्टिना राणा
16.उपकेंद्र कोटि… अर्चना
17.उपकेंद्र कोरूवा…. तेजस्विनी करनवाल
18.उपकेंद्र जोहड़ी… साक्षी जोशी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान द्वारा बताया गया कि जिन उप केंद्रों पर एएनएम नहीं है वहां पर भी एएनएम या कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button