उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति का गठन केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश राणा बने।
मसूरी। उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति के गठन को लेकर एक बैठक कुलडी स्थित एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुई जिसमें जय प्रकाश राणा को केंद्रीय अध्यक्ष, केडी नौटियाल केंद्रीय संयोजक, सुनील पंवार केंद्रीय सचिव, व दिनेश नौटियाल को केद्रीय संरक्षक बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र संस्था का पंजीकरण करवाने के साथ 13 सूत्रीय बाईलॉज बनाया जायेगा। वहीं सदस्यों से सुझाव लिए जायेंगे। इस मौके पर नगर कार्यकारणी का भी गठन किया गया जिसमें देवंेद्र उनियाल अध्यक्ष, विजय जुगराण उपाध्यक्ष, गोविंद प्रसाद नौटियाल सचिव, हरपाल खत्री कोषाध्यक्ष, के साथ ही सलीम अहमद, राजेश शर्मा, गंभीर पंवार, रणवीर पंवार, सुनील जेरवान, तनमीत खालसा, मनमोहन पोपली कार्यकारणी सदस्य बनाये गये। वहं महिला विंग में विजय लक्ष्मी अध्यक्ष, ममता कुमार उपाध्यक्ष, तहमीना खान सचिव, नफीस बानों सह उपाध्यक्ष, बनाये गये। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों के निर्वहन को पद की गरिमा बनाये रखने व समाज हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। उत्तराखण्ड एकता संघर्ष समिति का उददेश्य उत्तराखंड में चल रहे सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार में लिप्त सभी के प्रति विरोध प्रदर्शन करके दोषी अपराधियों को जेल भेजने का काम करेगी और उत्तराखंड संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत रहेगी।
उत्तराखंड में चल रही अव्यवस्थाओं के प्रति सरकार को घेरने का कार्य करेगी, उत्तराखंड में जड़ जंगल जमीन को बचाने के लिए कार्य करेगी प्रदेश में सभी प्रकार के भ्रष्टाचार से निपटने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करेगी। समिति गांव से लेकर संसद तक सभी प्रकार के भ्रष्टाचार में हस्तक्षेप करेगी और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का कार्य करेगी। उत्तराखंड एकता संघर्ष समिति जनहित के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध रहेगी व उत्तराखंड में सभी प्रकार के स्कूलों में बढ़ती फीस, अस्पताल में अनियमितताएं फैलाने वालों के साथ ही सभी प्रकार के संस्थानों पर नकेल कसने का कार्य करेगी। समिति उत्तराखंड में मूल निवास और भू कानून पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार के द्वारा बेवजह जनता पर थोपे जाने वाले काले कानून का विरोध कर जनता को न्याय दिलाने का कार्य करेगी।