FeaturedUttarakhand News
भव्य शोभायात्रा व गणेश विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन।
भव्य शोभायात्रा व गणेश विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन।
मसूरी। गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव का भगवान गणेश की भव्य शोभा यात्रा व विसर्जन के बाद समापन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को भावुक होकर विदाई दी व अगले वर्ष आने का न्योता दिया।
गणेश महोत्स्व समिति के तत्वाधान में अयोजित गणेश महोत्सव का गणेश भगवान के यमुना नदी में विसर्जन के साथ समापन हो गया। इससे पहले श्री सनातन धर्म मंदिर में भगवान गणेश की विदाई पूजा अर्चना की गई भजन कीर्तन किया गया व हवन के बाद विदाई की शोभायात्रा ढोल ढमाके व गणपति बप्पा मोरिया के गगनभेदी नारों के साथ विदा किया गया। इस मौके पर श्रद्धालु भावुक थे। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने खुशी खुशी गणेश को विदा किया व मंदिर से लंढौर बाजार होते हुए घंटाघर तक शोभा यात्रा निकाली गई व रास्ते भर लोग नृत्य करते रहे व एक दूसरों पर रंग बिखेरते रहे। अनुज गोयल ने बताया कि लगातार छह वर्षों से गणेश उत्सव मना रहे है, व आज समापन हो रहा है, पिछले तीन दिनों में लगातार भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस मौके पर शानू वर्मा ने कहा कि गणेश सेवा समिति ने पूरे उत्साह के साथ गणेश उत्सव मनाया व आज पूरे श्रद्धा व धार्मिक परंपराओं के साथ विसर्जन किया जा रहा है। जिसके तहत शोभा याात्रा निकाली गयी व उसके बाद यमुना नदी ले जाकर विसर्जित किया गया। इस मौके पर रमन गुप्ता, सुनील बक्शी, सुरेश गोयल, उपेंद्र पंवार, अशोक वर्मा, दिनेश गोयल, अनुराग रस्तोगी, सुभाष चंद्र, आदित्य ठाकुर, निखिल अग्रवाल, राज कुमार, सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Related posts:
हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर ऋषि नंदा ने दी सबको शुभकामनाएं, इस मौके पर की आतिशबाजी, नव वर्ष मनाया धूम...
देहरादून, चन्द्र नगर स्तिथ जयपाल बाल्मीकि के आवास पर जयपाल बाल्मीकि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया...
कालसी तहसील मे तहसील दिवस का आयोजन, तत्पश्चात तहसीलदार कालसी द्वारा क्षेत्र मे वितरित किए गये कम्बल